सीवान में मेडिकल छात्रा ने फांसी लगा की आत्महत्या, पिता ने शादी के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
सीवान में मेडिकल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. छात्रा के पिता ने सीनियर छात्र पर जबरदस्ती शादी करने की नीयत से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है.
सीवान नगर थाना क्षेत्र के विशेश्वरपुरम में मेडिकल की एक छात्रा ने युवक से बात करते हुए फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका की पहचान छपरा के श्रीनंदन पथ निवासी सवालिया प्रसाद सिंह की पुत्री निवेदिता भारद्वाज के रूप में हुई है. इस मामले में मृतका के पिता ने नगर थाने में आवेदन देकर एक सीनियर छात्र पर जबरदस्ती शादी करने की नीयत से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है.
युवती एक सीनियर छात्र से शादी करना चाहती थी
लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि युवती एक सीनियर छात्र से शादी करना चाहती थी. छात्र भी शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन युवती के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे. बताया जाता है कि युवती ने परिवार वालों के दबाव की वजह से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पिता ने शादी के लिए प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
मृतका के पिता ने बताया कि निवेदिता सीवान के दयानंद आयुर्वेदिक महाविद्यालय की छात्रा थी. वह नगर थाना क्षेत्र के विशेश्वरपुरम में सुरेंद्र कुमार सिंह के मकान में किराये पर रहती थी. आरोप है कि उससे एक वर्ष सीनियर मेडिकल छात्र सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुधरी कौड़िया निवासी आलोक निवेदिता पर शादी करने का दबाव बनाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इस मामले में उन्होंने आलोक के पिता अशोक सिंह से कई बार शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
फांसी लगाकर आत्महत्या
पिता ने बताया की उन्हें मकान मालिक ने फोन कर बताया कि निवेदिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब वह कमरे में पहुंचे तो देखा कि निवेदिता दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी. उसने मोबाइल का इयरफोन लगाया हुआ था. घटना के बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि मेडिकल के छात्र के मानसिक प्रताड़ना देने से ही निवेदिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.