बंगाल में पहली बार: दवा लेकर बारुईपुर से मिदनापुर पहुंचा ड्रोन, एक घंटे में तय की पांच घंटे की दूरी

बारुईपुर स्थित एक मेडिकल हब के कैंपस से मंगलवार को फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस ने स्काई एयर मोबिलिटी के संयोजन में ड्रोन से साढ़े तीन किलो वजन की दवाएं मिदनापुर जिले के हेल्थबडी मातंगिनी भेजी. स्काई एयर मोबिलिटी का दावा है कि पहली बार ड्रोन से मेडिसीन डिलिवरी की गयी. ड्रोन विश्व रिकॉर्ड बना सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 2:48 PM
an image

पश्चिम बंगाल के बारुईपुर स्थित एक मेडिकल हब (Medical Hub) के कैंपस से मंगलवार को फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस (Flipkart Health Plus) ने स्काई एयर मोबिलिटी (Sky Air Mobility) के संयोजन में ड्रोन से साढ़े तीन किलो वजन की दवाएं मिदनापुर जिले के हेल्थबडी मातंगिनी भेजी. ड्रोन ने एक घंटे में 104 किमी की दूरी तय की. सड़क मार्ग से दोनों स्थानों के बीच की दूरी 185 किमी है और इसे तय करने में करीब पांच घंटे का समय लगता है. स्काई एयर मोबिलिटी का दावा है कि पहली बार ड्रोन से मेडिसीन डिलीवरी की गयी. ड्रोन द्वारा 104 किमी की दूरी तय करना विश्व रिकॉर्ड बन सकता है.

स्काई एयर मोबिलिटी का दावा

बता दें कि फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस (Flipkart Health Plus) देश के घरेलू फ्लिपकार्ट ग्रुप का डिजिटल हेल्थकेयर मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म है. वहीं, स्काई एयर मोबिलिटी भारत का प्रमुख ड्रोन डिलीवरी फर्म है. स्काई एयर मोबिलिटी के संस्थापक श्रीकांत सरदा ने बताया कि यह दुनिया की सबसे लंबी वाणिज्यिक बियॉन्ड विज़ुअल लाइन ऑफ साइट फ्लाइट (100 किलोमीटर) की उड़ान हो सकती है. इसने 18 किलोमीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है. कहा कि ड्रोन के माध्यम से होने वाली इस तरह की डिलीवरी पूरे लॉजिस्टिक्स उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है. यह आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं के लिए बेहतरीन समाधान खोजने में मदद करेगा.

Also Read: बीरभूम पहुंचे BJP नेता दिलीप घोष, कहा- तृणमूल चोर-चोर मौसेरे भाई वाला दल, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

कम समय में डिलीवरी के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल

फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस के मुख्य प्रौद्योगिकी व उत्पाद अधिकारी प्रणव सक्सेना ने कहा कि फ्लिपकार्ट में वह आपूर्ति श्रृंखला प्रक्रिया को बढ़ाने, डिलीवरी में लगने वाले समय को कम करने और भारत के दूर-दराज के हिस्सों में पहुंच बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों पर काम कर रहे हैं. ड्रोन इनडोर और बाहरी वातावरण में प्रभावी हो सकते हैं और वह उनकी क्षमता को अनलॉक करने के लिए ढांचे का निर्माण कर रहे हैं. राज्य के मेदिनीपुर जिले में हेल्थबडी मातंगिनी में ग्राहकों के लिए प्री-पैकेज्ड निर्धारित दवाओं की सफल डिलीवरी के साथ वह अब देश के दूरदराज के क्षेत्रों में पूर्व-निर्धारित दवाएं (Medicine) और चिकित्सा उपकरण वितरित करने के लिए आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि उनके अनुसार यह दुनिया की सबसे लंबी बीवीएलओएस उड़ान है

Also Read: BIG ब्रेकिंग : अभिजीत सरकार हत्याकांड में सीबीआई ने तृणमूल नेता परेश पाल से की पूछताछ

आम लोगों को होगी सहूलियत

स्काई एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि इससे उन्हें कम से कम संभव समय सीमा में उत्पादों को दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस फिलहाल पैकेज के साथ परीक्षण कर रहा है, जिसमें सभी प्रकार की दवाएं व टेम्परेचर मॉनिटरिंग के इंस्ट्यूमेंट हैं. उन्होंने बताया कि इससे फ्लिपकार्ट का टर्न-अराउंड समय को काफी कम कर दिया गया है और वे जल्द ही पूर्ण वाणिज्यिक डिलीवरी की ओर बढ़ेंगे.

Exit mobile version