अमित शाह की बंगाल यात्रा से पहले अशांत हुआ मेदिनीपुर, भाजपा समर्थक के घर फेंका गया बम, तृणमूल पर लगा आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे से दो दिन पहले ही मेदिनीपुर में अशांति दिखने लगी है. केशपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक समर्थक के मकान पर बम फेंके जाने का आरोप लगा है. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा समर्थक के घर पर बम फेंका है. भाजपा समर्थक के घर पर बम फेंके जाने के बाद से केशपुर इलाके में दहशत फैल गयी है.
खड़गपुर (जीतेश बोरकर) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे से दो दिन पहले ही मेदिनीपुर में अशांति दिखने लगी है. केशपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक समर्थक के मकान पर बम फेंके जाने का आरोप लगा है. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा समर्थक के घर पर बम फेंका है. भाजपा समर्थक के घर पर बम फेंके जाने के बाद से केशपुर इलाके में दहशत फैल गयी है.
दूसरी तरफ, पश्चिमी मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि श्री शाह की यह सभा मेगा शो साबित होगी. बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस से पूरी तरह से नाता तोड़ लेने वाले जंगलमहल के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी भी अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि वह अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे.
शुभेंदु अधिकारी के साथ तृणमूल कांग्रेस के कितने नेता भाजपा में शामिल होंगे, इसके बारे में अब तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से शुभेंदु के इस्तीफे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब उन्होंने पूरी तरह से ममता बनर्जी की पार्टी से किनारा कर लिया है और भाजपा के साथ ही आगे बढ़ेंगे, इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. उनके साथ कुछ और नेता भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पश्चिम बंगाल में लगातार हमले हो रहे हैं. भाजपा का आरोप है कि राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस हर बार आरोपों को सिरे से खारिज करती रही है. पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर आये, तो उनके काफिले पर हमला हुआ, जिसमें कई नेता घायल हो गये थे.
Also Read: अभी भी तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं शुभेंदु अधिकारी, पश्चिम बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी
Posted By : Mithilesh Jha