23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meen Sankranti 2023: आज है मीन संक्रांति, ऐसे करें सूर्यदेव की उपासना, मिलेगा शुभफल

Meen Sankranti 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह एक संक्रांति तिथि पड़ती है. यानी पूरे साल में 12 महीनों की तरह 12 संक्रांति होती है. मीन संक्रांति भी उन्हीं में से एक है. हर माह में सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही एक नई संक्रान्ति शुरू होती है.

Meen Sankranti 2023:   इस बार मीन संक्रांति का पर्व आज यानी 15 मार्च को है. इस दिन गंगा, यमुना या किसी भी पवित्र नदी में स्नान के बाद जो भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करता है.   हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह एक संक्रांति तिथि पड़ती है. यानी पूरे साल में 12 महीनों की तरह 12 संक्रांति होती है. मीन संक्रांति भी उन्हीं में से एक है. हर माह में सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही एक नई संक्रान्ति शुरू होती है.

आज है मीन संक्रांति?

मीन संक्रांति के दिन इस दिन सूर्य रात 12:16 मिनट में कुंभ राशि से  निकलेंगे और मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मीन राशि में सूर्य 14 अप्रैल की सुबह 8:43 मिनट तक रहेंगे. मीन संक्रांति का महापुण्य काल 15 मार्च सुबह 6:31 मिनट से सुबह 8:31 मिनट तक रहेगा.

 मीन संक्रान्ति का धार्मिक महत्व

शास्त्रों में मीन संक्रान्ति को बहुत खास माना गया है. मीन संक्रान्ति से ही सूर्यदेव की गति उत्तरायण की तरफ बढ़ने लगती है. उत्तरायण होते ही दिन बड़ा होने लगता है और रात छोटी होने लगती हैं. उत्तरायण को देवताओं का समय कहा गया है. माना जाता है कि इसमें देवता काफी सशक्त हो जाते हैं. कहा जाता है कि मीन संक्रान्ति पर पवित्र नदियों का स्नान करने से नकारात्मकता दूर होती है, पाप कटते हैं और सुख समृद्धि आती है.

सूर्य उपासना का दिन

इस दिन को सूर्य उपासना का दिन माना जाता है.  कहा जाता है ऐसा करने से नकारात्मकाता दूर होती है और ऊर्जा की प्राप्ति होती है. इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर नदी में स्नान करें या घर में गंगाजल पानी में डालकर स्नान करें. स्नान करने का बाद सूर्यदेव को प्रणाम करके उन्हें अर्घ्य दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें