13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े पर्दे पर Damini का होने वाला है कमबैक, जानें Meenakshi Seshadri को क्यों बुलाया जाता था ‘आइस मेडेन’, पढ़ें एक्ट्रेस का ये मजेदार किस्सा

Meenakshi Seshadri is known an Ice Maiden because she did not have any boyfriends or affairs: 80 के दशक में बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्मों से हमारा मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) बॉलीवुड में अपना कमबैक करना चाहती हैं. 1983 में फिल्म पेंटर बाबू से करियर की शुरूआत करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri instagram) ने हीरो, घायल, दामिनी जैसी दमदार फिल्में की और खूब सुर्खियां बटोरी.

80 के दशक में बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्मों से हमारा मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) बॉलीवुड में अपना कमबैक करना चाहती हैं. 1983 में फिल्म पेंटर बाबू से करियर की शुरूआत करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri instagram) ने हीरो, घायल, दामिनी जैसी दमदार फिल्में की और खूब सुर्खियां बटोरी.

फिल्मी दामिनी से लोगों के बीच मीनाक्षी को एक नई पहचान मिली. अपने करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी करके एक्टिंग को अलविदा कह दिया था, इसके साथ ही वह अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस अब फिर से फैंस से रूबरू होने की चाहत रखती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मीनाक्षी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करना चाहती हैं.

https://www.instagram.com/p/CMFGAujhPrJ/

आइस मेडेन की मिली उपाधि

एक्ट्रेस (Meenakshi Seshadri) ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया है कि उनको आइस मेडेन कहा जाता था. दरअसल आइस मेडेन का मतलब ‘खूबसूरत लेकिन सबसे अलग महिला होती है.’ एक्ट्रेस ने बताया है कि उनको आइस मेडेन बुलाता जाता था.

https://www.instagram.com/p/CQXMz-7qWSc/

एक्ट्रेस के अनुसार वह ऊटी में हीरो फिल्म की शूटिंग कर रही थी तब एक पत्रकार ने उनको इस नाम की उपाधि दी थी. यह उनका पहला आउटडोर शेड्यूल था.वहीं बहुत ठंड थी और उन्हें ‘निंदा से जगी बहार’ गाने की शूटिंग करनी थी. कुछ शॉट्स के लिए मुझे ठंडे झरने के नीचे बैठना पड़ा, लेकिन वो बीमार थी, बुखार था और गला खराब था. मैंने सुभाष घई से अनुरोध किया कि वो शूटिंग करने से पहले कुछ दिन इंतजार करें.

हालांकि उनके लिए इस नाम का इस्तेमाल मेरे पास लिंक-अप, बॉयफ्रेंड या अफेयर्स नहीं थे. वहीं अब जब एक्ट्रेस ने एक्टिंग में वापसी की बात की है तो फैंस के मन में सवाल है कि क्या फिर से वह वही जादू दिखाएंगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें