Meenakshi Sheshadri ने बदल लिया अपना लुक, अब ऐसी दिखती हैं दिग्गज अदाकारा

बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो स्टारडम की राह छोड़कर लाइमलाइट से दूर हैं. इनमें से एक दिग्गज अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री भी हैं जो 80 और 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 6:36 PM

बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो स्टारडम की राह छोड़कर लाइमलाइट से दूर हैं. इनमें से एक दिग्गज अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Sheshadri) भी हैं जो 80 और 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लगभग 15 सालों के अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया और फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हर तरह की भूमिका निभाई है जिसके लिए उन्हें जमकर प्यार और प्रशंसा मिली. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है.

मीनाक्षी शेषाद्री ने शेयर की लेटेस्ट तसवीर

मीनाक्षी ने रविवार को ट्विटर पर अपने नए लुक की एक तस्वीर शेयर की है. कुछ ही देर में उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई और फैंस ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. उनमें से एक ने लिखा, “आप मेरे क्रश थे.” दूसरे ने लिखा, “इस ट्वीट को देखकर बहुत खुशी हुई. आपकी कला, खासकर आपके नृत्य ने भारत में एक पीढ़ी को प्रेरित किया है. आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना.” एक यूजर ने लिखा,“ मीनाक्षी, आप अभी भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं, हीरो में आपकी भूमिका शानदार थी.”

https://twitter.com/MinaxhiSeshadri/status/1495115064776572929
अमेरिका में बस गईं हैं

शादी के बाद मीनाक्षी अपने पति हरीश मैसूर के साथ अमेरिका में बस गई. यहां वे अपने दोनों बच्चों – एक बेटी और एक बेटे के साथ रह रही हैं. वह भारतीय शास्त्रीय नृत्य भी सिखा रही हैं और उन्होंने चेरिश इंस्टीट्यूट ऑफ डांस नाम से एक नृत्य अकादमी शुरू की है. वो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं लकिन उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है.

मीनाक्षी शेषाद्री की आनेवाली फिल्में

बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्री ने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने लगभग 15 सालों के अपने करियर के दौरान कई चर्चित सितारों के साथ काम किया. मीनाक्षी शेषाद्री की शुरुआत 1983 में ‘हीरो’ से हुई थी, जिसने जैकी श्रॉफ की भी शुरुआत की थी. तब से उन्होंने ‘मेरी जंग’, ‘डकैत’, ‘बीस साल बाद’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘विजय’, ‘शहंशाह’, ‘तूफान’, ‘जोशीला’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है. ‘, ‘जुर्म’, ‘घायल’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘आदमी खिलोना है’, ‘दामिनी’, ‘घटक’ भी उनकी चर्चित फिल्में हैं.

Also Read: Kundali Bhagya की प्रीता ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड,तसवीर शेयर कर फैंस को इस अंदाज में कहा शुक्रिया
इन एक्टर के साथ किया है रोमांस

मीनाक्षी शेषाद्री ने जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, सनी देओल, गोविंदा, विनोद खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ पर्दे पर रोमांस किया. उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी को खूब सराहा गया.

Next Article

Exit mobile version