मीनाक्षी शेषाद्रि ने जब सनी देओल संग शूट किया था किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड ने चला दी थी कैंची
मीनाक्षी शेषाद्री ने कहा, "सनी देओल के साथ फिल्म डकैत में मेरा एक किसिंग सीन था, जो एक गाने से ठीक पहले था. मैं सनी देओल को इसके बारे में बहुत प्रोफेशनल होने और मुझे सहज बनाने के लिए पूरा श्रेय देती हूं. लेकिन सेंसर ने उस सीन को काट दिया.'
एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री एक दौर की सबसे चर्चित एक्ट्रसेस में से एक थी. उन्होंने अपनी अदायगी और अदाओं से लाखों प्रशंसकों को दिल जीता. हाल ही में उन्होंने सनी देओल, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त के साथ सेट पर बिताए पलों को याद किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने डकैत में सनी देओल के साथ अपने किसिंग सीन के बारे में खुलकर बातचीत की. हालांकि इस सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी.
सनी देओल संग किसिंग सीन के बारे में की बात
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में मीनाक्षी शेषाद्री ने कहा, “सनी देओल के साथ फिल्म डकैत में मेरा एक किसिंग सीन था, जो एक गाने से ठीक पहले था. मैं सनी देओल को इसके बारे में बहुत प्रोफेशनल होने और मुझे सहज बनाने के लिए पूरा श्रेय देती हूं. लेकिन सेंसर ने उस सीन को काट दिया.’
संजू के साथ एक फैन-मोमेंट नोट पर शुरुआत की
उन्होंने संजय दत्त के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘संजू के साथ, मैंने एक फैन-मोमेंट नोट पर शुरुआत की. मैंने उन्हें टीना मुनीम के साथ रॉकी के लिए शूटिंग करते देखा था. मैं तब बहुत छोटी थी. मुझे वह बहुत प्यारा लगता था. जब मुझे इनाम और दस हजार में काम करने का मौका मिला, मैंने उसे उस शूट के बारे में बताया था. जहां तक अमितजी का सवाल है, मुझे लगता है कि मैं शहंशाह के ‘जाने दो जाने दो, मुझे जाना है’ गाने के दौरान लिए गए एरियल शॉट्स को कभी नहीं भूलूंगी.”
कभी भी न्यूकमर की तरह कभी महसूस नहीं कराया
फिल्म ‘आवारा बाप’ में राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “वह आवारा बाप के सेट पर देर से कभी नहीं आए. वह मेरे साथ रिहर्सल करने के लिए तैयार थे. उन्होंने मुझे कभी भी एक न्यूकमर की तरह कभी महसूस नहीं कराया. अगर उन्हें निर्देशक ने देर से आने के लिए कहा था क्योंकि उनके सीन सिर्फ दिन में बाद में थे.”
Also Read: Kantara: इस दिन OTT पर रिलीज होगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा, जानें क्यों हुई फैसले में देरी
1987 में रिलीज हुई थी डकैत
गौरतलब है कि साल 1987 में आई फिल्म डकैत के डायरेक्टर राहुल रवैल थे. फिल्म में मीनाक्षी के अलावा सनी देओल, राखी, रजा मुराद, सुरेश ओबेरॉय, परेश रावल और उर्मिला मातोंडकर भी हैं. यह एक ऐसे किरदार पर आधारित है जो स्थानीय जमींदारों के उत्पीड़न के बाद डकैत बन जाता है. मीनाक्षी ने 1983 में पेंटर बाबू के साथ अपनी सिनेमाई करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह हीरो, शहंशाह, घायल, दामिनी, घटक और सत्यमेव जयते सहित कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आईं.