16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : सरकार के चार साल पूरा होने पर होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर की बैठक

29 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होनेवाले परिसंपत्ति वितरण के लिए पीएचईडी, कृषि, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, पशुपालन, श्रम आदि विभागों को अपने-अपने लाभुकों को तैयार करने का निर्देश दिया गया.

लोहरदगा : राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होनेवाले जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनेवाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबंधित तैयारी को लेकर अपर समाहर्ता सौरभ प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में 24 नवंबर से अब तक प्राप्त आवेदन व निष्पादित आवेदनों की समीक्षा विभागवार की गयी. जिसमें विशेष रूप से अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, जाति/आय/आवासीय/दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, राजस्व से जुड़े मामले म्युटेशन, लगान रसीद, ऑनलाईन रिकार्ड में सुधार के मामले, आयुष्मान कार्ड, 15वें वित्त, कल्याण अंतर्गत साइकिल वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, आधार सुधार सहित अन्य योजनाएं शामिल रहीं.

विभागों को दिए गए निर्देश

सभी विभागों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित आवेदन व निष्पादित आवेदनों का प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निर्देश दिया गया. 29 दिसंबर को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होनेवाले परिसंपत्ति वितरण के लिए पीएचईडी, कृषि, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस, पशुपालन, श्रम आदि विभागों को अपने-अपने लाभुकों को तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुजाता कुजूर, लोहरदगा जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जेएसएलपीएस डीपीएम, डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक पीएमएवाई सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: लोहरदगा : नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से किसान परेशान, कई रोजगार के लिए कर रहे पलायन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें