सिलीगुड़ी (जितेंद्र पांडेय) : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में मेगा रोड शो करने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. कहा कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गैस सिलिंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं. उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर दे दिया, लेकिन गैस की कीमतें बढ़ा दीं. रसोई में आग लगी है. ममता बनर्जी ने सभी लोगों को मुफ्त गैस देने की मांग की.
विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को तृणमूल सुप्रीमो एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रसोई गैस के दाम में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ सिलीगुड़ी में मेगा रोड शो किया. ममता बनर्जी के साथ सांसद मिमी चक्रवर्ती, नुरसत जहां रूही के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री व सिलीगुड़ी विधानसभा के तृणमूल उम्मीदवार डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा रोड शो में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री का रोड शो दोपहर 2:00 बजे सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी से शुरू होकर हिलकार्ट रोड होते हुए महानंदा सेतु पार कर महात्मा गांधी चौक, गुरु नानक चौक होते हुए हाशमी चौक पर जाकर समाप्त हुआ. यहां मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित किया और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार (8 मार्च) को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले रविवार को गृहिणियों के लिए सबसे आवश्यक रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी को उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलने का हथियार बनाया. ममता ने कहा कि बंगाल में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित हैं. वह जब चाहें, घर के बाहर घूम सकती हैं. भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर अत्याचार के हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा भाजपा महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के भाजपा के नारे पर कटाक्ष करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि भारत को तो सोने का बना नहीं सके, चले हैं बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने.
उन्होंने कहा भाजपा सरकार पर दिल्ली को बेचने, एलआइसी, कोल इंडिया, एयर इंडिया, बीएसएनएल समेत तमाम सरकारी संपत्तियों को बेचने का आरोप लगते हुए कहा पहले दिल्ली संभालें. अहमदावाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम सरदार पटेल से नरेंद्र मोदी करने की ममता ने आलोचना की.
चुनाव से पहले भाजपा नेताओं की फौज के बंगाल दौरा करने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण के समय सभी गायब थे. वर्चुअल मीटिंग करते थे. उस समय भी वे सड़क पर लोगों की सेवा करती थीं. ममता ने कोरोना वैक्सीन पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने व अंतरिक्ष में मोदी की तस्वीर भेजने पर भी सवाल उठाये.
Posted By : Mithilesh Jha