अमिताभ बच्चन एफआईएएफ 2021 पुरस्कार से होंगे सम्मानित, ये अवॉर्ड पानेवाले पहले भारतीय

megastar amitabh bachchan to be honoured with 2021 fiaf award of international federation of film archives bud : मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स' (एफआईएएफ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 12:31 PM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ‘इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स’ (एफआईएएफ) द्वारा सम्मानित किया जाएगा. अभिनेता भारतीय सिनेमा के पहले शख्स हैं, जिन्हें विश्व फिल्म जगत में उनके योगदान के लिए एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अभिनेता मार्टिन स्कोर्सेस और क्रिस्टोफर नोलन 19 मार्च को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बिग बी को सम्मानित करेंगे.

स्कोर्सेस और नोलन को भी एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. एफआईएएफ के अध्यक्ष फ्रेडेरिक मेरे ने एक बयान में कहा कि इस साल एफआईएएफ का 20वां वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सितारे से बेहतर कोई नहीं हो सकता… जिन्होंने कई साल तक फिल्म संरक्षण को अपनाया, उसे समझा और उसका प्रचार किया.

उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित एफआईएएफ पुरस्कार से सम्मानित करके हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि फिल्म विरासत कितनी समृद्ध और विविधता से भरी है. एफआईएएफ से संबद्ध ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ ने बच्चन को नामित किया था. वहीं, अमिताभ बच्चन ने एक बयान में कहा कि जिस बात को लेकर वह ‘‘पूरी तरह प्रतिबद्ध” हैं, उसके लिए पुरस्कार पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं. बच्चन ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म संग्रह को भारत में महत्व दिया जा रहा है.

Also Read: Kundali Bhagya Upcoming Episode : प्रीता के खिलाफ फिर माहिरा ने चली चाल, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

बता दें कि हाल ही में महानायक की आंखों का ऑपरेशन हुआ है. उन्‍होंने कहा था, उनकी एक आंख का ऑपरेशन हुआ है और उम्मीद जताई कि सब ठीक हो जाएगा. बच्चन ने कहा था कि उनकी दूसरी आंख का भी ऑपरेशन हो सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्देशक विकास बहल की आगामी फिल्म की शूटिंग से पहले वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे.

उन्‍होंने अपने ब्‍लॉग में लिखा था, उन्होंने लिखा, ‘‘आप सभी को मेरा प्यार. आंख ठीक होने की गति धीमी है और मेरी दूसरी आंख का भी ऑपरेशन होना है, इसलिए यह लंबी प्रक्रिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ दिनों में मेरी आगामी फिल्म की शूटिंग से पहले मैं स्वस्थ हो जाऊंगा. मैं विकास बहल की नई फिल्म में काम करूंगा, जिसका शीर्षक संभवत: ‘गुड बाय’ होगा.”

Next Article

Exit mobile version