14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना

मेहंदी लगाना हर महिला को बहुत पसंद होता है. इसके लिए लोग अच्छे डिजाइन को पसंद कर रखते हैं और इसे आने वाले ओकेजन में लगाने के लिए गैलेरी में सेव कर रखते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं जो आपकी गैलरी लिस्ट में जरूर होने चाहिए.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 11

मेहंदी डिजाइन्स जो आप के पास होने चाहिए. हर ओकेजन और हर मूड के लिए. महिलाएं हमेशा अपने च्वायस के हिसाब से मेहंदी लगाती हैं. किसी को भरे हाथ तो किसी को अरेबिक, किसी को ब्राइडल स्टाइल मेंहंदी पसंद होती है.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 12
अरेबिक 

अगर आपको भी हल्के लुक वाली मेहंदी पसंद है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. अरेबिक डिजाइन कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियों के बीच बहुत फेमस होता है.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 13
अरेबिक इन बैक

अरेबिक इन बैक को आप हथेली पर लगे हैवी मेहंदी डिजाइन के साथ ट्राइ कर सकते हैं. यह हाथों को न्यूट्रल लुक देने के लिए लगाया जाता है. अगर आपने हथेली पर बहुत भरी और हैवी लुक वाला डिजाइन लगाया है तो यह आपके लुक को न्यूट्रल बना देगा.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 14
भरे हाथ मेहंदी

अगर आपको भरे हाथ मेहंदी डिजाइंस पसंद हैं तो आप हैवी मेहंदी डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं. भरे हाथ मेहंदी के डिजाइन अलग-अलग तरह से ट्राई कर सकते हैं.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 15
राजस्थानी डिजाइन

राजस्थानी डिजाइन मेहंदी में कई तरह के प्रकार होते हैं. इसमें मंडला स्टाइल मेहंदी समेत कई तरह के फ्लोरल डिजाइन शामिल होते हैं. इन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 16
सिंगल लाइन मेहंदी

सिंगन लाइन मेहंदी उन महिलाओं के लिए है, जिन्हें मेहंदी लगाना तो पसंद है लेकिन बहुत भरे हाथ नहीं. आप अगर ऐसा सोचती हैं तो ये मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 17
फूल- पत्ती वाली डिजाइन

ये फूल पत्ती वाली डिजाइन काफी लंबे समय से चली आ रही है. ये ट्रेडिशनल डिजाइन महिलाओं की पसंदीदा मेहंदी डिजाइन में से एक है.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 18
केरी डिजाइन

ये केरी डिजाइन आजकल महिलाओं को बहुत पसंद आती है. अगर आप वर्किंग हैं और कुछ हल्का डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आप लगा सकते हैं.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 19
गोल टिक्की मेहंदी

ये गोल टिक्की डिजाइन वाली मेहंदी आप पर खूब जचेगी. मेहंदी की ये डिजाइन्स लेटेस्ट ट्रेंड में है. आप इस मेहंदी डिजाइन को फटाफट लगा सकती हैं और इससे खूबसूरती भी बढ़ जाएगी.

Undefined
आने वाले शादी सीजने के लिए सेव करें ये मेहंदी डिजाइन्स, खूबसूरती बढ़ेगी चार गुना 20
पोर्टेट स्टाइल

ये पोर्टेट स्टाइल मेहंदी डिजाइन्स को शादी के लिए खासकर पसंद किया जाता है. इसमें दूल्हा-दूल्हन के इमेज होते हैं जिससे मेहंदी की महत्ता बढ़ जाती है. इसे रक्षाबंधन पर भी बहनें लगाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें