मेमारी : बागिला पंचायत के नुदीपुर में मिले मुहर लगे 44 मतपत्र
सीपीएम के लोगों ने आरोप लगाया की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल ने पंचायत चुनावों में काउंटिंग के दिन भी धांधली की थी. इसका साफ सबूत सीपीएम के पक्ष में पड़े बैलेट पेपर के जंगलों में मिलना है.
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के बागिला ग्राम पंचायत के नुदीपुर के 17 और 18 नंबर निर्वाचन क्षेत्र के सीपीएम के निशान वाले 44 मतपत्र मिलने की घटना के प्रकाश में आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गई है. स्थानीय सीपीएम समर्थकों में घोर आक्रोश देखा गया. बताया जाता है की समस्त बैलेट पेपर मेमारी कॉलेज के पास से बुधवार को स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के पास पड़ा हुआ देखा. इसके बाद ही स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र के सीपीएम कार्यकर्ताओं में रोष देखा गया.
सीपीएम ने तृणमूल समर्थकों पर लगाया आरोप
सीपीएम के लोगों ने आरोप लगाया की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल ने पंचायत चुनावों में काउंटिंग के दिन भी धांधली की थी. इसका साफ सबूत सीपीएम के पक्ष में पड़े बैलेट पेपर के जंगलों में मिलना है. विपक्षी दलों के चुनाव चिह्न लगे मतपत्र जहां-तहां पड़े मिल रहे है और मतपत्रों की बरामदगी के मामले में स्वाभाविक रूप से विपक्षी दलों ने वोट लूटने का आरोप सत्ता पक्ष के खिलाफ लगाई है.
Also Read: अवैध खनन की भूमि बीरभूम में लगातार मजबूत हो रहा रेत खनन से उपजा ‘माफिया राज’
विपक्षी दल करेगी कोर्ट में मामला दायर
विपक्षी दल राज्य चुनाव आयोग से शिकायत करने के साथ ही कोर्ट में भी मामला दायर करने की तैयारी में हैं. सीपीएम के निशान वाले 44 मतपत्र मेमारी कॉलेज के मैदान से बरामद मामले को लेकर सीपीआईएम जिला कमेटी के सदस्य सनत बनर्जी ने कहा, यह घटना दिखाती है कि कैसे तृणमूल और तृणमूल समर्थित प्रशासन ने मतगणना के दिन धांधली की है. जिले में कई जगहों पर उन्होंने सीपीआईएम के उम्मीदवारों को हराने के लिए इस तरह से मतपत्र लूटे हैं.
Also Read: पंचायत चुनाव के लिये पानागढ़ वायु सेना में केंद्रीय वाहिनी उतरी, विभिन्न जिलों में हुई रवाना
घटना की जानकारी जिला नेतृत्व को दी गई
हमने इस घटना की जानकारी पहले ही जिला नेतृत्व को दे दी है. इसकी शिकायत जिला रिटर्निंग अधिकारी को देने के अलावा राज्य चुनाव आयोग को भी दी गई है. कोर्ट में केस भी दायर किया जाएगा.मामले को लेकर जिला तृणमूल प्रवक्ता प्रसनजीत दास ने कहा कि ये पूरी तरह गलत आरोप हैं. इसका कोई आधार नहीं है. चुनाव में जनता के फैसले से मात खाने के बाद विपक्ष अब इन झूठों का सहारा लेकर बचने की कोशिश कर रहा है.