गिरिडीह पुलिस ने कोड़ा ग्रुप के एक सदस्य को किया गिरफ्तार, दंपती से की थी लूटपाट

गिरिडीह जिले के नटराज चौक के पास दंपती से हुए लूटपाट मामले में शामिल कोड़ा ग्रुप का एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना पुलिस ने गावां - तिसरी के सीमावर्ती क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है.

By Nutan kumari | August 25, 2023 2:01 PM

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह पुलिस ने बीते 18 अगस्त को शहरी क्षेत्र के नटराज चौक के पास एक दंपती से हुई लूटपाट मामले में शामिल कोड़ा ग्रुप के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूटपाट की घटना में शामिल अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने गावां – तीसरी के सीमावर्ती इलाके के घंघरीकुरा- शांख के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम मनीष यादव बताया जा रहा है. हालांकि फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

कैसे हुआ अपराधी गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी की शहरी क्षेत्र के नटराज चौक के समीप हुई लूटपाट मामले में शामिल एक अपराधी जो की कोड़ा ग्रुप का सदस्य हैं वह गावां थाना इलाके में छिपा हुआ है. इसी के बाद एसपी ने गांवा पुलिस और नगर थाना पुलिस को इलाके में नाकेबंदी कर अपराधी की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद गिरिडीह से नगर थाना पुलिस की एक टीम गावां और तीसरी के इलाके में अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस ने लूटपाट की घटना में शामिल कोड़ा ग्रुप के एक सदस्य को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी तस्वीर के जरिए पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी को नगर थाना पुलिस गावां से लेकर गिरिडीह आ रही है.

कब हुई थी घटना

बता दें कि बीते 18 अगस्त को बाइक सवार दो अपराधियों ने दोपहर करीब तीन बजे एक दंपती से एक लाख 40 हजार रुपए लुटे लिए थे. यह घटना शहर के बीचो-बीच नटराज चौक के पास की है. घटना के बाद नगर थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी. वहीं, सीसीटीवी फूटेज के आधार पर संदिग्ध अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर जगह – जगह छापेमारी शुरू कर दी है. लूटपाट की यह घटना कोडरमा जिले के मरकच्चो निवासी सुरेश प्रसाद यादव के साथ हुई थी. सुरेश यादव अपनी पत्नी के साथ मकतपुर स्थित शांति भवन से 1 लाख 40 हजार रुपये की निकासी कर स्कूटी से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान शहर के नटराज चौक के पास हेमलेट लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उनसे रुपये लूट लिए थे.

Also Read: गिरिडीह में दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजने के विरोध में किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

Next Article

Exit mobile version