10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: सांसद वरुण गांधी ने संविदा की नौकरी को बताया गुलामी, बोले- न्याय दिलाने को लड़ेंगे लड़ाई

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र के पूरनपुर ब्लॉक में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संविदा कर्मियों के हक की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया.

बरेली : उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को संसदीय क्षेत्र के पूरनपुर ब्लॉक में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संविदा कर्मियों के हक की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया. सांसद ने कहा कि राजनीति में स्वच्छता और ईमानदारी बहुत जरूरी है. राजनीति इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि हम उन लोगों की आवाज उठाएं, जो स्वयं अपनी आवाज नहीं उठा पाते. वरुण गांधी ने ऐसे लोगों की आवाज बनने के लिए सियासत में आने की बात कही. बोले संकल्प लिया है कि जब तक वह राजनीति में हैं समाज के कमजोर लोगों की आवाज बनते रहेंगे. सांसद ने कोरोना के समय का जिक्र कर कहा कि उस दौरान संविदा कर्मियों को सम्मान देने की बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं लेकिन आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षा मित्रों आदि सभी संविदा कर्मियों से मानदेय और स्थायीकरण को लेकर किए गए वायदे भुला दिए गए. संविदा कर्मी की नौकरी कोई नौकरी नहीं, बल्कि एक गुलामी बन गई है. वह न्याय दिलाने के लिए हर मंच से संविदा कर्मियों की लड़ाई लड़ेंगे.

पीलीभीत से बताया परिवारिक रिश्ता

सांसद ने कहा कि वह निजीकरण के खिलाफ हैं.देश का सब बिक जाएगा, तो गरीब के बच्चे कैसे अपना भविष्य बनाएंगे. जीवन आज है, कल नही रहेगा,बड़ा आदमी वह होता है.जिसके साथ कोई अपने आपको छोटा न समझे. वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत से राजनैतिक नही, पारिवारिक रिश्ता है.इसको वह हमेशा अपना फर्ज समझ कर निभाते रहेंगे.सांसद वरुण गांधी का खमरिया पुल पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूलों से स्वागत किया.इसके बाद खमरिया में राजेश गंगवार, तथा सैजना में राधे गंगवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.उन्होंने पूरनपुर रोड पर ग्राम बिठौरा कला में बन रहे एआरटीओ कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर निर्माण में गुड़वत्ता का ख्याल रखने को कहा.पूरनपुर के ग्राम कुरैया कला, सुल्तानपुर, ग्राम गढ़ा कला में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Also Read: बरेली के बदायूं रोड पर बीडीए के बुल्डोजर ने ध्वस्त की 5 अवैध कालोनियां, 27 मिनट में कई मकान धराशाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें