West Bengal News: सोदपुर में सात दिन से घर में पति के शव के साथ रह रही थी महिला
एक महिला ने 7 दिन तक अपने पति का शव घर में ही बिस्तर पर रखा था. उसी कमरे में वह रह रही थी. शव जब सड़ गया, तो दुर्गंध आने लगा. उसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
कोलकाताः बहुचर्चित रॉबिन्सन स्ट्रीट कंकाल कांड की जैसा मामला उत्तर 24 परगना जिला के सोदपुर में सामने आया है. एक महिला ने 7 दिन तक अपने पति का शव घर में ही बिस्तर पर रखा था. उसी कमरे में वह रह रही थी. शव जब सड़ गया, तो दुर्गंध आने लगा. उसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
सोमवार सुबह खबर पाकर मौके पर पहुंची खड़दह थाना की पुलिस ने घर से शव को बरामद किया. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अमियो दास (80) बताया गया है. वह एक गैर-सरकारी संस्थान में काम करते थे. पत्नी अंजली दास (69) के साथ खड़दह थाना के सोदपुर के उत्तर पल्ली इलाके में रहते थे. उनका बेटा अभिजीत दास दमदम में रहता है.
बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से अमियो और अंजली इलाके में दिखाई नहीं दे रहे थे. सोमवार सुबह से घर से दुर्गंध आने पर लोगों को संदेह हुआ. इसके बाद लोगों ने काफी कोशिश की, लेकिन घर के अंदर दोनों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद अंत में लोगों ने खड़दह थाना को सूचना दी. पहले पुलिस ने भी लोगों की बात पर गौर नहीं किया.
Also Read: सोदपुर रेलवे स्टेशन पर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, डेढ़ घंटे बाधित रही ट्रेन सेवा
लोगों के काफी दबाव के बाद पुलिस वहां पहुंची, तो घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. देखा कि अमियो दास का शव बेड पर पड़ा है. उससे दुर्गंध आ रहा है. पुलिस ने अंजली दास के बेटे अभिजीत दास को इसकी सूचना दी.
पड़ोस में रहने वाली सुमन दास ने बताया कि वह (अंजली) सुबह से रो रही थी. हम खबर लेने गये, तो दुर्गंध महसूस हुआ. इसके बाद मैंने उनके बेटे को सूचना दी. पुलिस को भी सूचना दी गयी. वह (अंजली) लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही है. पिछले तीन-चार दिन से घर से दुर्गंध आ रहा था.
Also Read: गत तीन दिनों में दूसरी बार वारदात होने से पुलिस परेशान, अब सोदपुर में नींद की दवा स्प्रे कर चोरी
अंजली के बेटे अभिजीत का कहना है कि उसे नहीं पता था कि पिता की मृत्यु हो गयी है. उसे यह पता चला था कि पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं. आज पुलिस ने बताया कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे. उसने बताया कि चार-पांच माह पहले फोन पर ही उसकी अपने पिता से बात हुई थी.
खड़दह पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही यह घटना कैसे हुई, इसकी भी जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में पुलिस का मानना है कि अमियो की मौत सात दिन पहले गत सोमवार (28 जून 2021) को ही हो गयी थी.
रॉबिन्सन स्ट्रीट कांड की दिला दी याद
मालूम हो कि 11 जून 2015 को कोलकाता के रॉबिन्सन स्ट्रीट में ऐसा ही मामला सामने आया था. कंकाल कांड के नाम से बहुचर्चित घटना महीनों तक मीडिया में सुर्खियों में था. एक फ्लैट में पार्थ दे नामक व्यक्ति ने अपनी बहन के कंकाल को छह माह से रखा था. पुलिस ने कमरे के बेड पर से कंकाल बरामद किया था. जांच में पता चला था कि पार्थ दे मानसिक तौर पर बीमार है. ठीक दो साल बाद फरवरी 2017 में वाटगंज स्ट्रीट स्थित बहुमंजिली आवासीय इमारत के फ्लैट के बाथरूम से पार्थ दे का जला हुआ शव बरामद हुआ था.
Posted By: Mithilesh Jha