Merry Christmas : क्रिसमस की तैयारी में जुटा मसीही समाज, गिरजाघरों की सजावट अंतिम चरण में

प्रभु यीशु के जन्म दिवस यानी क्रिसमस को ले मसीही समुदाय व्यापक तैयारी में जुटा हुआ है. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों का रंग रोगन कर इसे करीने से सजाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 5:56 AM

प्रभु यीशु के जन्म दिवस यानी क्रिसमस को ले मसीही समुदाय व्यापक तैयारी में जुटा हुआ है. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों का रंग रोगन कर इसे करीने से सजाया जा रहा है. मसीही समुदाय के लोग गिरजाघरों समेत अपने घरों में चमकीला तारा, चरनी व क्रिसमस ट्री लगा कर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनाने को ले उत्साहित हैं. शहर के पचंबा, मोहनपुर, बरगंडा, स्टेशन रोड, कोलडीहा, अलकापुरी, शीतलपुर समेत महेशमुंडा, खोरीमहुआ, तिलैबनी, अलयटांड़, ताराटांड़, जमुआ के टीकामगहा, देवरी, तिसरी, बेंगाबाद क्षेत्र में स्थित गिरजाघरों व आसपास के ईसाई बहुल गांवों में क्रिसमस को ले उत्साह है. बाजार में भी काफी चहल-पहल दिख रही है. मसीही समुदाय के लोग नये कपड़े, सांता क्लॉज का ड्रेस, कृत्रिम चरनी, क्रिसमस ट्री व अन्य सजावट के समान की खरीदारी में जुटे हैं. 24 दिसंबर रविवार की रात विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं 25 दिसंबर सोमवार को सुबह में मिसा पूजा समेत क्रिसमस केरॉल्स कार्यक्रम होंगे.

वेब इंटरनेशनल स्कूल में मना क्रिसमस डे

टटकारी स्थित वेब इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे आयोजनकिया गया. संचालन अंग्रेजी की शिक्षिका महिमा विश्वकर्मा ने किया. नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्रओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एंकाकी प्रस्तुत कर क्रिसमस के संबंध में जानकारी दी गयी. कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं, छठी से आठवीं तक की छात्राओं ने क्रिसमस कैरोल प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. समूह नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. पूरे विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, घंटियों, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉड, स्नोमैन व क्रिसमस की विभिन्न झांकियों से सजाया गया था. विद्यालय की निदेशक कृष्णा सिंह ने कहा कि विद्यालय में प्रतिवर्ष ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है. सभी धर्मों के त्योहारों को मनाकर ही हम देश की एकता को मजबूत कर सकते हैं. विद्यालय की प्राचार्य सूरज कुमार लाला ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार प्रेम व सौहार्द का संदेश देता है. अंत में साता क्लॉड ने सभी छात्रों के बीच चॉकलेट वितरण किया. शंकर रॉय, गौरव, अंकित मिश्रा, टिकेश्वर कुमार, प्रकाश कुमार, आकाश कुमार, चंदन कुमार, गायत्री सिंह, संगीता,सीमा, काजल, सोनाली, लकी बेबी हीना आदि मौजूद थे.

Also Read: जमशेदपुर : स्कूलों में क्रिसमस गैदरिंग की रही धूम

Next Article

Exit mobile version