9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Secret Santa बनकर Christmas पर ऑफिस या घर वालों को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, कम खर्च में बन जाएगा काम

Secret Santa Gifts Ideas - आप भी अपने बेस्टीज के लिए सीक्रेट सैंटा बन सकते हैं. हम आपको बताते हैं घर, ऑफिस, दोस्त या रिश्तेदार को कम बजट में आनेवाले लेकिन यूजफुल गैजेट्स गिफ्ट आइडियाज के बारे में. ये आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे.

Secret Santa Christmas Gadget Gift Ideas : साल का आखिरी महीना दिसंबर का होता है. दिसंबर के महीने को क्रिसमस (Christmas) खास बना जाता है. क्रिसमस की गूंज अब लगभग हर घर और हर ऑफिस में सुनी जा सकती है. क्रिसमस पर ऐसी मान्यता है कि सैंटा क्लॉज लोगों को गिफ्ट देते हैं.

घरों और ऑफिस में सीक्रेट सैंटा के प्रोग्राम्स आयोजित किये जाते हैं. इस दिन आप भी अपने बेस्टीज के लिए सीक्रेट सैंटा बन सकते हैं. हम आपको बताते हैं घर, ऑफिस, दोस्त या रिश्तेदार को कम बजट में आनेवाले लेकिन यूजफुल गैजेट्स गिफ्ट आइडियाज के बारे में. ये आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे.

Also Read: Merry Christmas : क्रिसमस पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां… बांटें खुशियां
Undefined
Secret santa बनकर christmas पर ऑफिस या घर वालों को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, कम खर्च में बन जाएगा काम 6

ZEBRONICS Zeb Pluto 2.0 Multimedia Speaker

जेब्रॉनिक्स का यह मल्टीमीडिया स्पीकर ऑक्स कनेक्टिविटी, यूएसबी और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फंक्शंस के साथ आता है. इसकी कीमत 349 रुपये है.

Also Read: VIDEO: क्रिसमस पर क्यों दिया जाता है गिफ्ट, जानें इस त्योहार से जुड़ी अनोखी परंपराएं
Undefined
Secret santa बनकर christmas पर ऑफिस या घर वालों को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, कम खर्च में बन जाएगा काम 7

Portronics 8 in 1 Cleaner

अगर आपके बेस्टीज कंप्यूटर, फोन, ईयरफोन या फिर किसी भी गैजेट का इस्तेमाल करते हैं तो आप उन्हें यह हैंडी गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से वो मिनटों में सभी गैजेट्स क्लीन कर सकते हैं. यह आपको 500 रुपये के अंदर मिल जाएगा.

Undefined
Secret santa बनकर christmas पर ऑफिस या घर वालों को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, कम खर्च में बन जाएगा काम 8

PRIMEFAIR Electric Coffee Mug Warmer

ऑफिस डेस्क पर कॉफी आ तो जाती है, लेकिन अगर आपका इधर-उधर हुआ, तो वह ठंडी हो जाती है. ऐसे में यह इलेक्ट्रिक कॉफी मग वॉर्मर भी अच्छा गिफ्ट आइडिया हो सकता है. यह आपको 600 रुपये तक में मिल जाएगा.

Also Read: Christmas 2023 : सबसे पहले क्राइस्ट चर्च में गूंजे थे क्रिसमस के गीत
Undefined
Secret santa बनकर christmas पर ऑफिस या घर वालों को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, कम खर्च में बन जाएगा काम 9

2 in 1 Car Vacuum Cleaner

यह 2 इन 1 वैक्यूम क्लीनर है, जिसके साथ आपको 2 ब्रश मिलते हैं. इसमें 2000mAh बैटरी, 120W सपोर्ट है. यह आपको 899 रुपये में मिल जाएगा.

Undefined
Secret santa बनकर christmas पर ऑफिस या घर वालों को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, कम खर्च में बन जाएगा काम 10

Pigeon Amaze Plus Electric Kettle

ठंड के दिनों में किचन में पानी गरम करने की बहुत जरूरत होती है. ऐसे में आप अपनी मम्मी, बहन या चाची को यह 1.5 लीटर का स्टेनलेस स्टील बॉडी वाला इलेक्ट्रिक केटल गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 649 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें