17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Met Gala 2022: नताशा पूनावाला सब्यसाची की गोल्डन साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत, किम कार्दशियन का ये लुक

Met Gala 2022 Updates: मेट गाला 2022 में हर बार मशहूर हस्तियों अपने आउटफिट और लुक से फैंस को इंप्रेस करते है. दो साल के ब्रेक के बाद एक बार फिर से रेड कार्पेट पर सेलेब्स ने अपना जादू बिखेरा. एंटरप्रेन्योर नताशा पूनावाला सब्यसाची की गोल्डन साड़ी में काफी ग्लैमरस लगी.

लाइव अपडेट

Bella Hadid ब्लैक ड्रेस में दिखी ग्लैमरस

Ciara का कातिलाना अंदाज

मर्लिन मुनरो की ड्रेस पहनने के लिए Kim Kardashian की तैयारी

Kim Kardashian ने खुलासा किया कि मर्लिन मुनरो की इस ड्रेस में फिट होने के लिए उन्हें 3 सप्ताह में 7 किलो वजन कम करना पड़ा.

मर्लिन मुनरो की ड्रेस में Kim Kardashian

Kim Kardashian का ये अंदाज

Kim Kardashian मेट गाला में अपने बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन के साथ नजर आई. किम ने वो ड्रेस पहनी थी जिसे मर्लिन मुनरो ने 1962 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन के हैप्पी बर्थडे गाने के लिए पहना था.

सोफी टर्नर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखी

सोफी टर्नर अपने पति जो जोनस के साथ नजर आई. ब्लैक आउटफिट में वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखी.

Fredrik Robertsson का ये अंदाज नहीं देखा होगा आपने

सब्यसाची मुखर्जी ने शेयर की ये तसवीरें

नताशा पूनावाला का देसी लुक

नताशा पूनावाला सोने की सब्यसाची साड़ी पहने हुए मेट गाला में नजर आई. नताशा का देसी लुक काफी खूबसूरत है. सब्यसाची ने नताशा पूनावाला के मेट गाला आउटफिट के बारे में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा. मेरे लिए साड़ी वास्तव में एक अनूठा और बहुमुखी परिधान है, जो सीमाओं और भौगोलिक क्षेत्रों को पार करते हुए भी अपनी पहचान रखता है.

Billie Eilish का गाला लुक

Billie Eilish ने Gucci की एक अपसाइकल ग्रीन लेस-ट्रिम ड्रेस पहनी थी.

मेट गाला 2022 का थीम

इस साल का थीम इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन या "गिल्डेड ग्लैमर" है. इस थीम के अनुसार ही सेलेब्स को आउटफिट कैरी करना है.

हिलेरी क्लिंटन ने मेट गाला में चलाया जादू

हिलेरी क्लिंटन ने 21 साल बाद मेट गाला में अपनी रीगल एंट्री की. वो मैरून गाउन में काफी आकर्षक लगी.

न्यूयॉर्क में मेट गाला

न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में आयोजित होने वाले मेट गाला में इस साल कई सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर अपना जादू चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें