RayBan का स्मार्ट ग्लास आपको बना देगा कूल, कॉलिंग के साथ कर सकेंगे WhatsApp का इस्तेमाल, जानें अन्य खूबियां

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने रि-डिज़ाइन किए गए रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लासेस को दुनिया के सामने पेश किया. यह स्मार्ट ग्लास फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीम कर सकता है. चलिए इन स्मार्ट ग्लासेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2023 10:33 PM

RayBan-Meta Smart Glasses: मेटा ने इतिहास में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित नए स्मार्ट ग्लासेस का प्रोडक्शन करने के लिए रे-बैन के साथ पार्टनशिप की है. इस नई एक्सेसरी में एडवांस्ड एआई कैपेबिलिटीज मौजूद हैं. इन एडवांस्ड कैपेबिलिटीज की वजह से यह स्मार्ट ग्लास काफी पावरफुल गैजेट बनकर सामने आता है. अगर आप भी इन स्मार्ट ग्लासेज से बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको इनके बारे में जनने में काफी आसानी हो जाएगी.

Rayban का स्मार्ट ग्लास आपको बना देगा कूल, कॉलिंग के साथ कर सकेंगे whatsapp का इस्तेमाल, जानें अन्य खूबियां 6

Meta ने RayBan के साथ की पार्टनरशिप: मेटा ने अपने नये स्मार्ट ग्लासेज को लॉन्च कर दिया है. अपने इन स्मार्ट ग्लासेज को तैयार करने के लिए मेटा ने फेमस ग्लासेज बनाने वाली कंपनी RayBan के साथ पार्टनरशिप की है. मेटा ने इन ग्लासेज को Meta Quest 3 इवेंट के दौरान दुनिया के सामने पेश किया था.

Rayban का स्मार्ट ग्लास आपको बना देगा कूल, कॉलिंग के साथ कर सकेंगे whatsapp का इस्तेमाल, जानें अन्य खूबियां 7

Meta-RayBan Smart Glass Features: अगर आप इन ग्लासेज को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इन ग्लासेज की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डायरेक्ट लाइव वीडियो शेयर कर सकेंगे. इन ग्लासेज में आपको 12 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है और यह एलईडी फ़्लैश के साथ आता है. बता दें इन स्मार्ट ग्लासेज में डिस्प्ले नहीं दी गयी है.

Rayban का स्मार्ट ग्लास आपको बना देगा कूल, कॉलिंग के साथ कर सकेंगे whatsapp का इस्तेमाल, जानें अन्य खूबियां 8

3024×4032 पिक्सल पर क्लिक कर सकता है फोटो: जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि, इन ग्लासेज में आपको एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह एलईडी फ़्लैश के सपोर्ट के साथ आता है. इन ग्लासेज की मदद से आप 3024×4032 पिक्सल पर फोटो और 1080 पिक्सल पर 60 सेकेंड तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. स्मार्ट ग्लास से क्लिक किए गए फोटो और वीडियो को किसी अन्य डिवाइस में ट्रांसफर भी किया जा सकेगा.

Rayban का स्मार्ट ग्लास आपको बना देगा कूल, कॉलिंग के साथ कर सकेंगे whatsapp का इस्तेमाल, जानें अन्य खूबियां 9

Meta RayBan Smart Glass Processor and Storage: इन स्मार्ट ग्लासेज में कंपनी ने Snapdragon AR1 Gen1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और यह 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है. चार्जिंग केस के साथ आप इन ग्लासेज का इस्तेमाल 32 घंटों तक कर सकेंगे. इन ग्लासेज को IPX4 की रेटिंग मिली है जो कि इन्हें वाटर रेसिस्टेंट बनाता है.

Rayban का स्मार्ट ग्लास आपको बना देगा कूल, कॉलिंग के साथ कर सकेंगे whatsapp का इस्तेमाल, जानें अन्य खूबियां 10

Meta RayBan Smart Glass Price: मेटा ने इन स्मार्ट ग्लासेज की शुरूआती कीमत 299 डॉलर्स (24,999) रुपये रखी है. इन ग्लासेज के साथ आपको 150 कस्टम फ्रेम के सपोर्ट के साथ आता है.

Next Article

Exit mobile version