West Bengal: कोलकाता मेट्रो में यात्रियों की भीड़ के आगे मेट्रो की एसी नाकाफी साबित हुई
पश्चिम बंगाल के दुर्गापूजा के दौरान हर जगह बस लोगों की भीड़ नजर आती है.ऐसे में कोलकाता मेट्रो की ओर से खास व्यवस्था रखी जा रही है. मेट्रो में अधिक भीड़ होने की वजह से लोगों की की शिकायत थी कि एसी काम नहीं कर रहा है.उधर मेट्रो अधिकारियों ने बताया क्षमता से ज्यादा भीड़ होने पर ऐसी स्थिति हुई थी.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापूजा के दौरान हर जगह बस लोगों की भीड़ नजर आती है. ऐसा हो भी क्यों ना दुर्गापूजा का नाम आते ही दिमाग में बंगाल की पुजा घूमने लगती है.दुर्गापूजा के दौरान हर जगह बस लोग मस्ती और शापिंग करते हुए नजर आते है.ऐसे ही गुरुवार को बाजारों में काफी भींड़ रही. एसप्लानेड में खरीदारी करनेवालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोगों की भींड़ इतनी हुई कि कई बार एसप्लानेड मेट्रो स्टेशन, मैदान मेट्रो और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों में यात्रियों की भींड़ नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गये. ऐसी स्थिति में कई यात्रियों की तबीयत भी बिगड़ गयी. लोगों की शिकायत थी कि एसी काम नहीं कर रहा है. उधर मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि एसी मशीन पूरी तरह से कार्य कर रहा है, लेकिन उसकी भी एक क्षमता है. क्षमता से ज्यादा भीड़ होने पर ऐसी स्थिति हुई होगी.
Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाले पर कोलकाता हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा – धांधली ऐसी कि अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता
दुर्गापूजा के दौरान मेट्रो में 13 क्यूआरटी टीम और 12 भीड़ नियंत्रण टीम तैनात किये गये
दुर्गापूजा के दौरान मेट्रो रेलवे द्वारा ईस्ट-वेस्ट व नार्थ-साउथ कॉरिडोर के स्टेशनों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं. इस दौरान स्टेशनों पर 13 त्वरित प्रतिक्रिया टीम ( क्यूआरटी) और 12 भीड़ नियंत्रण टीम तैनात की गयी है. इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने जा रहा है. यात्रियों की मदद के लिए अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये जायेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल से आरपीएफ अधिकारी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. इसके साथ ही खोजी कुत्ता दस्ता स्टेशन परिसर, मेट्रो ट्रेन और यात्रियों की जांच करेगा. किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति वस्तु दिखते ही टीम कंट्रोल को सूचित करेगा.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आशा कार्यकर्ताओं को
दुर्गा पूजा बोनस के तौर पर देंगी 4500 रुपये
पूजा के दौरान रात भर चलेंगी मेट्रो
उल्लेखनीय है कि सप्तमी (2 अक्तूबर),अष्टमी (3अक्तूबर), नवमी (4 अ्क्तूबर) और दशमी (5 अक्तूबर) को नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर रातभर और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर आधी रात तक मेट्रो का परिचालन होगा.महात्मा गांधी रोड, कालीघाट और कवि सुभाष स्टेशनों पर मेडिकल बूथ खोला जायेगा. इसके साथ ही सभी स्टेशनों पर व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध रहेगा. सभी मेट्रो स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात किये जायेंगे. ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो .
Also Read: Patna के बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, चार लोगों की हत्या
रिपोर्ट : श्रीकांत शर्मा