Loading election data...

Durga puja 2023 : सप्तमी, अष्टमी और नवमी को तड़के चार बजे तक मेट्रो सेवा रहेगी उपलब्ध

कोलकाता के ज्यादातर प्रसिद्ध पूजा मंडप मेट्रो रेलवे स्टेशनों के आस-पास एरिया में हैं. ऐसे में दर्शनार्थी तेज और सुव्यवस्थित मेट्रो में यात्रा करना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग दुर्गापूजा घूमने के लिए मेट्रो से यात्रा करना पसंद करते हैं.

By Shinki Singh | October 7, 2023 3:56 PM

कोलकाता, श्रीकांत शर्मा : दुर्गापूजा के दौरान पंडाल देखने वाले दर्शनार्थियों के लिए कोलकाता मेट्रो रेलवे (Kolkata Metro Railway) ने गुड न्यूज दिया है. जानकारी के अनुसार उत्तर-दक्षिण मेट्रो कॉरिडोर में सप्तमी (21 अक्तूबर), अष्टमी (22 अक्तूबर) और नवमी ( 23 अक्तूबर) को मेट्रो सेवा रात भर उपलब्ध रहेगी. इस दिन दोपहर 12 बजे से तड़के चार बजे तक मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. सप्तमी, अष्टमी और नवमी को कोलकाता में होने वाली सबसे ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए उक्त फैसला लिया है. पिछले वर्ष भी तड़के चार बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध करायी गयी थी.


प्रसिद्ध पूजा मंडप मेट्रो रेलवे स्टेशनों के आस-पास एरिया में

कोलकाता के ज्यादातर प्रसिद्ध पूजा मंडप मेट्रो रेलवे स्टेशनों के आस-पास एरिया में हैं. ऐसे में दर्शनार्थी तेज और सुव्यवस्थित मेट्रो में यात्रा करना पसंद करते हैं. तेज रफ्तार और जाम से बचने के लिए ज्यादातर लोग दुर्गापूजा घूमने के लिए मेट्रो से यात्रा करना पसंद करते हैं. उत्तर-दक्षिण मेट्रो (ब्लू लाइन) में मेट्रो पंचमी और षष्ठी को 288, सप्तमी, अष्टमी और नवमी को 248, दशमी पर 132 और एकादशी से त्रयोदशी को 234 मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. पीक आवर्स में पांच से छह मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. दशमी के दिन दोपहर एक बजे से मेट्रो सेवा शुरू होकर अंतिम मेट्रो रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

Also Read: सिक्किम में बादल फटा, बंगाल में उफनाई तीस्ता नदी, बाढ़ के बने हालात सीएम ममता बनर्जी ने रद्द की छुट्टियां
पंचमी (19) और षष्ठी ( 20) को पहली और अंतिम मेट्रो सेवा

  • कवि सुभाष स्टेशन से दक्षिणेश्वर स्टेशन के लिए पहली मेट्रो सुबह 6.50 बजे और अंतिम मेट्रो रात 10.40 बजे

  • दमदम स्टेशन से कवि सुभाष स्टेशन के लिए पहली मेट्रो सुबह 6.50 बजे और अंतिम मेट्रो रात 10.50 बजे

  • दक्षिणेश्वर स्टेशन से कवि सुभाष स्टेशन के लिए पहली मेट्रो सुबह सात बजे और अंतिम मेट्रो रात 10.38 बजे

  • दमदम स्टेशन से दक्षिणेश्वर स्टेशन के लिए प्रथम सेवा सुबह 6.55 बजे, जबकि कवि सुभाष स्टेशन से दमदम स्टेशन के लिए अंतिम मेट्रो रात 10.50 बजे रवाना होगी.

Also Read: Bengal Weather Forecast : निम्न दबाव के कारण कोलकाता समेत जिलों में रात से ही बारिश जारी, कई इलाके जलमग्न
सप्तमी, अष्टमी व नवमी को पहली और अंतिम मेट्रो सेवा

  • दमदम स्टेशन से कवि सुभाष स्टेशन तक के लिए प्रथम मेट्रो दोपहर एक बजे और अंतिम मेट्रो तड़के चार बजे

  • कवि सुभाष स्टेशन से दक्षिणेश्वर स्टेशन के लिए प्रथम मेट्रो दोपहर एक बजे और अंतिम मेट्रो तड़के 3.48 बजे

  • दक्षिणेश्वर स्टेशन से कवि सुभाष स्टेशन के लिए प्रथम मेट्रो दोपहर एक बजे और अंतिम मेट्रो तड़के 3.48 बजे

  • दमदम स्टेशन से दक्षिणेश्वर स्टेशन के लिए प्रथम मेट्रो दोपहर 12.55 बजे, महानायक उत्तम कुमार स्टेशन से दक्षिणेश्वर स्टेशन, गीतांजलि स्टेशन से दमदम स्टेशन और श्यामबाजार स्टेशन से कवि सुभाष स्टेशन के लिए प्रथम मेट्रो सेवा दोपहर एक बजे उपलब्ध होगी. इसके साथ ही कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन से दमदम स्टेशन के लिए अंतिम मेट्रो तड़के चार बजे प्रस्थान करेगी.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री

Next Article

Exit mobile version