Loading election data...

Kanpur Metro: चुनाव से पहले सेंट्रल तक चलेगी मेट्रो, अगले साल तक पहला कॉरिडोर हो जाएगा पूरा…

कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर 1के अंतर्गत चुन्नीगंज नयागंज भूमिगत सेक्शन के अलावा कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर तक भूमिगत सेक्शन और बारा देवी से नौबस्ता तक एलिवेटेड मेट्रो कसेक्शन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2023 3:52 PM
an image

कानपुर. लोकसभा चुनाव से पहले सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अप्रैल 2024 तक सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो सेवा का संचालन शुरू करने का लक्ष्य दिया है .मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक सेंट्रल तक मेट्रो का सिविल कार्य 80 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है. विद्युत और तकनीकी समेत अन्य सभी कार्य चार माह में पूरे कर लिए जाएंगे. कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर 1के अंतर्गत चुन्नीगंज नयागंज भूमिगत सेक्शन के अलावा कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर तक भूमिगत सेक्शन और बारा देवी से नौबस्ता तक एलिवेटेड मेट्रो कसेक्शन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. मेट्रो के 23 किलोमीटर लंबे पहले कॉरिडोर में अभी 9 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ रही है.


2 साल में दूसरा कॉरिडोर होगा पूरा

मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर सीएसए से बर्रा 8 तक का निर्माण अगले साल 1 दिसंबर से शुरू करने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है.इस रूट पर तीन भूमिगत और पांच एलिवेटेड स्टेशन होंगे. 8.50 किलोमीटर लंबी इस रूट को वर्ष 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है. 762 करोड रुपए से होने वाले निर्माण कार्य के लिए कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड(केपीआईएल)और गुलेरमाक जेवी को चुना गया है. यूपीएमआरसी के उपमहा प्रबंधक पंचानन मिश्रा का कहना है कि अप्रैल 2024 में मोती झील के आगे कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है.

Also Read: UP News: कानपुर में सीएम योगी के सभा स्थल को लेकर असमंजस, वाल्मीकि जयंती पर होना है अनुसूचित वर्ग का सम्मेलन
चुन्नीगंज से नयागंज तक बन चुकी टनल

चुन्नीगंज नयागंज भूमिगत सेक्शन में बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच लगभग 1025 मीटर, चुन्नीगंज से नवीन मार्केट के बीच लगभग 750 मीटर और नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा के बीच लगभग 510 मीटर लंबी टनल का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. यहां अब ट्रैक बिछाने के साथ ही विद्युत कार्य शुरू किया गया है. चुन्नीगंज-नयागंज और सेंट्रल-ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत सेक्शन के अलावा बारा देवी नौबस्ता एलिवेटेड कसेक्शन में भी कार्य तेजी से चल रहा है. अफसरो के मुताबिक रूट को नवंबर 2024 तक शुरू कर दिया जाएगा.

Exit mobile version