18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AI Assistant के साथ आ गई एस्टर, ऑटोमेटिक डिटेक्ट करेगी ब्लाइंड स्पॉट

मॉरिस गैराज मोटर इंडिया ने अभी हाल ही में एमजी एस्टर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर जोड़े हैं. एक्स-शो में इसकी शुरुआती कीमत पहले से काफी कम हो गई है. एमजी एस्टर कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल शामिल हैं.

MG Astor with AI Assistant: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया (एमजी मोटर इंडिया) ने एस्टर के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह अपनी कैटेगरी में भारत की सबसे एडवांस्ड एसयूवी में से एक होने का दावा करती है. इसकी खासियत यह है कि कंपनी ने इस एसयूवी को एआई असिस्टेंट के साथ पेश किया है, जिससे यह ऑटोमेटिकली ब्लाइंड स्पॉट को डिटेक्ट कर लेती है. भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन और होंडा एलिवेट से है. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.

एमजी एस्टर की कीमत

मॉरिस गैराज मोटर इंडिया ने अभी हाल ही में एमजी एस्टर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें कई नए फीचर जोड़े हैं. एक्स-शो में इसकी शुरुआती कीमत पहले से काफी कम हो गई है. एमजी एस्टर की कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 17.90 लाख रुपये तक जाती है. यह कार पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें स्प्रिंट, शाइन, सलेक्ट, शार्प प्रो, और सेव्वी प्रो शामिल है. यह 5 सीटर कार है, जिसमें कम से कम पांच लोग बैठ सकते हैं.

एमजी एस्टर का इंजन और ट्रांसमिशन

एमजी एस्टर कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140पीएस/220एनएम) और 1.5-लीटर पेट्रोल (110पीएस/144एनएम) शामिल हैं. इसके 1.3-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, जबकि 1.5 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है.

Also Read: बड़े साइज और 5 बड़े दरवाजों के साथ आ रही नई महिंद्रा थार, मगर कीमत काफी किफायती

एमजी एस्टर के फीचर्स

एमजी एस्टर में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

Also Read: आ गई बड़ी फैमिली वाली Land Rover की 7 सीटर लग्जरी एसयूवी, सीट मोड़ने पर कार्गो स्पेस

एमजी एस्टर के एडवांस्ड फीचर्स और मुकाबला

इसमें एडवांस्ड ड्राइवर अस्स्टिेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, और ब्लाइंड स्पोट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है.

Also Read: ‘मारुति’ मिडिल क्लास का भरोसा, जो 5 से 10 लाख में करती है आम-ओ-खास की ख्वाहिश पूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें