एमजी मोटर की 100वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों को मौजां ही मौजां, स्पेशल ऑफर के साथ भारी डिस्काउंट

भारत ऑटोमोटिव सेक्टर में यात्रा की शुरुआत करने के लिए एमजी मोटर ने वर्ष 2019 में एमजी मोटर इंडिया की स्थापना की थी. इसके बाद एमजी मोटर इंडिया ने सीएएसई (कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक) मोबिलिटी में अग्रणी भूमिका निभाई है.

By KumarVishwat Sen | August 25, 2023 9:10 AM

नई दिल्ली : मॉरिस गैराजेज मोटर (एमजी मोटर) अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर जश्न मनाने के लिए भारत में उसकी सहायक कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपनी गाड़ियों की खरीद पर ग्राहकों को स्पेशल ऑफर के साथ भारी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है. इसके लिए एमजी मोटर इंडिया की ओर से ‘ड्राइविंग स्माइल्स के 100 साल’ शताब्दी अभियान के तहत ग्राहकों के लिए ऑफर की पेशकश की जा रही है. कंपनी की ओर से दिए जा रहे इस ऑफर के तहत एमजी मोटर इंडिया की गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को बेहतरीन लाभ मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

‘ड्राइविंग स्माइल्स के 100 साल’ शताब्दी अभियान के तहत एमजी मोटर इंडिया की ओर से ग्राहकों को सहायक उपकरण पर 20 फीसदी की छूट, मूल्य वर्धित सेवाओं पर 40 फीसदी तक की छूट, विस्तारित वारंटी और सड़क के किनारे सहायता पर 10 फीसदी की छूट के साथ-साथ मुफ्त वाहन जांच और धुलाई भी शामिल है. इसके अलावा, 10 अगस्त से 30 नवंबर, 2023 के बीच बेचे गए सभी एमजी वाहनों को विशेष 100 ईयर का बैज मिलेगा. इसके अलावा, मौजूदा ग्राहक जो रेफरल की पेशकश करते हैं, उन्हें नियम और शर्तों के अधीन स्टेकेशन जीतने का मौका भी मिल रहा है. एमजी ग्राहक अधिकृत डीलरशिप या ‘माई एमजी’ मोबाइल ऐप पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.

एमजी मोटर इंडिया ने की ये अपील

मॉरिस गैराजेज के 100 साल पूरा होने के मौके पर एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डाइरेक्टर गौरव गुप्ता ने कहा कि एमजी ने सौ साल की इस उल्लेखनीय यात्रा की शुरुआत की है. हमारे उपभोक्ताओं के साथ इस मील के पत्थर का जश्न मनाना एक अत्यंत खुशी की बात है. यह इस अविश्वसनीय यात्रा का एक अभिन्न अंग है. असाधारण ग्राहक सेवा के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में यह पहल हमारे ग्राहकों के बीच एमजी की आत्मीयता को बढ़ाएगी. हम उनके साथ इस मील के पत्थर का जश्न मनाने और उनके स्वामित्व अनुभव को बढ़ाने वाले मूल्यवान ऑफर प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं. उपलब्धियों, मील के पत्थर, उत्साह और नवीनता के साथ उज्ज्वल भविष्य से भरी इस उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हों.

एमजी मोटर की आईसीई लाइनअप में हैं ये एसयूवी

बता दें कि एमजी मोटर इंडिया ने अभी हाल ही में जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक कार क्षेत्र में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. बाद वाली देश में बिक्री पर सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनी हुई है. एमजी देश भर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा में भी सक्रिय रूप से काम कर रहा है. एमजी मोटर की आईसीई लाइनअप में एस्टोर, हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लोस्टर एसयूवी शामिल हैं.

भारत में 2019 में स्थापित हुई एमजी मोटर इंडिया

बताते चलें कि भारत ऑटोमोटिव सेक्टर में यात्रा की शुरुआत करने के लिए एमजी मोटर ने वर्ष 2019 में एमजी मोटर इंडिया की स्थापना की थी. इसके बाद एमजी मोटर इंडिया ने सीएएसई (कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक) मोबिलिटी में अग्रणी भूमिका निभाई है. भारत में अपनी सहयोगी कंपनी स्थापित करने के बाद एमजी मोटर ने सबसे पहले एमजी हेक्टर को लॉन्च किया था, जो भारत की पहली एसयूवी है. इसके बाद कंपनी की ओर से एमजी जेडएस ईवी इंटरनेट एसयूवी को पेश किया गया था.

Also Read: एमजी मोटर ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, हेक्टर और ग्लोस्टर एसयूवी की बढ़ाई प्राइस

भारत की दूसरी सबसे बड़ी ईवी विक्रेता है एमजी मोटर इंडिया

ऑटोमेकर की ओर से भारत में फर्स्ट पर्सन एआई के सहयोग से ऑटोनॉमस लेवल 2 तकनीक के सहयोग से मीडियम साइज की एसयूवी को प्रदर्शित किया गया, जो लग्जरी एसयूवी होने के साथ ही कई फीचर्स से लैस है. इसके बाद कंपनी की ओर से वर्ष 2021 में एडीएएस लेवल-1 के तहत प्रीमियम एसयूवी ग्लोस्टर को लॉन्च किया गया. इसी साल कंपनी की ओर से स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहनों में एमजी कॉमेट को भारत के कार बाजार में पेश किया गया है. एमजी मोटर इंडिया ने बीते चार सालों के दौरान भारत में तेजी से अपनी पैठ बना रही है और इस दौरान उसने करीब 1.75 लाख यूनिट्स बेचने में कामयाबी हासिल की है. आज की तारीख में एमजी मोटर की भारत में जेडएस ईवी और एमजी कॉमेट की सबसे अधिक डिमांड है और इसके साथ ही ऑटोमेकर ने इन दो लग्जरी वाहनों के साथ भारत की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन विक्रेता बनने में कामयाबी हासिल की.

Next Article

Exit mobile version