Loading election data...

एमजी मोटर ने Hector की प्राइस में 40,000 रुपये का किया इजाफा, सितंबर में ही की थी कटौती

एमजी मोटर इंडिया द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद भारत के एक्स-शोरूम में हेक्टर के बेस मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, इसके टॉप मॉडल के दाम 22 लाख रुपये तक पहुंच जाएंगे.

By KumarVishwat Sen | November 25, 2023 3:06 PM

MG Hector Price Hike in India : लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने अपनी नई एसयूवी हेक्टर की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी ने ऐलान की है कि हेक्टर एसयूवी की कीमतें 40,000 रुपये तक बढ़ जाएंगी. कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही अब भारत के एक्स-शोरूम में एमजी हेक्टर की कीमत 15 लाख रुपये हो जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि कार निर्माता कंपनी ने इस साल के सितंबर महीने में ही हेक्टर की कीमत कटौती की थी, जिसे दोबारा बढ़ा दिया गया है.

एमजी हेक्टर का वेरिएंट

इसके साथ ही, कंपनी ने इस बात का भी ऐलान किया है कि वह भारत में अपने इस मॉडल के छह वेरिएंट की बिक्री जारी रखेगी. इसमें स्टाइल, शाइन, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो शामिल हैं. इसके मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. एमजी हेक्टर का पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर इकाई है, जो मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 141 बीएचपी पावर बनाता है.

एमजी हेक्टर की कीमत और कलर

एमजी मोटर इंडिया द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद भारत के एक्स-शोरूम में हेक्टर के बेस मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये हो जाएगी. इसके अलावा, इसके टॉप मॉडल के दाम 22 लाख रुपये तक पहुंच जाएंगे. वहीं, अगर इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की बात की जाए, तो इसमें एक ड्यूल-टोन और छह मोनोटोन कलर में उपलब्ध है, जिनमें ड्यूल-टोन व्हाइट और ब्लैक, हवाना ग्रे, कैंडी व्हाइट, ग्लेज रेड, अरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक और ड्नू ब्राउन शामिल हैं. यह फाइव सीटर एसयूवी कार है, जिसमें कम से कम पांच आदमी बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं.

Also Read: Year End Offer : साल के आखिर में कारों पर 2 लाख की छूट दे रही ये कंपनी, इस डेट तक है आखिरी मौका

एमजी हेक्टर का इंजन और ट्रांसमिशन

एमजी हेक्टर में पहले वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143 पीएस प्रति 250 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस प्रति 350 एनएम) दिया गया है. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है. वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स विकल्प के तौर पर दिया गया है.

Also Read: Army के जवानों को मारुति का New Year तोहफा! GST फ्री दे रही ये कार

एमजी हेक्टर के फीचर्स और मुकाबला

फाइव सीटर एमजी हेक्टर एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं, अगर पैसेंजरों की सुरक्षा की बात की जाए, तो इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं. भारत के कार बाजार में एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन से है.

Also Read: उत्तरकाशी के टनल से श्रमिकों को निकालने में जुटे हैं ‘दक्ष’ बंधु, रातदिन कर रहे काम

Next Article

Exit mobile version