एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) किसान आंदोलन को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं. अब मिया खलीफा ने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में मिया खलीफा ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को निशाने पर लिया है. आपको बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसानों का राजधानी दिल्ली में आंदोलन जारी है. अब मिया ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
किसान आंदोलन पर चुप्पी साधने पर मिया खलीफा ने प्रियंका चोपड़ा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अभिनेत्री को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मिया खलीफा ने ट्विटर पर प्रियंका चोपड़ा के लिए लिखा, ‘क्या Mrs. जोनास किसी मौके पर बोलने वाली हैं? मैं सिर्फ जानना चाहती हूं. यह शांति मुझे बेरूत की तबाही के दौरान का एहसास करवा रही है.’ कई यूजर्स ने उनके सवाल को सही ठहराया वहीं कई ट्विटर यूजर्स ने यह भी कहा है कि प्रियंका इस मसले पर बोल चुकी हैं.
Is Mrs. Jonas going to chime in at any point? I’m just curious. This is very much giving me shakira during the Beirut devastation vibes. Silence.
— Mia K. (@miakhalifa) February 7, 2021
प्रियंका ने 6 दिसंबर 2020 को दिलजीत दोसांझ का ट्वीट रीट्वीट किया था. इसमें प्रियंका ने किसानों का समर्थन करते हुए लिखा, ‘हमारे किसान भारत के खाद्य जवान हैं. उनका डर दूर किया जाना चाहिए. उनकी मांगे पूरी होनी चाहिए. एक अच्छा लोकतंत्र होने के नाते हमें यह आश्वासन देना चाहिए कि इस समस्या का हल जल्द निकलेगा. ‘
Our farmers are India’s Food Soldiers. Their fears need to be allayed. Their hopes need to be met. As a thriving democracy, we must ensure that this crises is resolved sooner than later. https://t.co/PDOD0AIeFv
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 6, 2020
कंगना रनौत ने भी प्रियंका और दिलजीत पर कसा था तंज
मिया खलीफा से पहले कंगना रनौत ने भी प्रियंका और दिलजीत पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रियंका और दिलजीत, किसानों को भड़का कर गायब हो गए हैं. मिया खलीफा पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन को जमकर सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर सबसे पहले दिल्ली में इंटरनेट सेवा बंद करने को ट्वीट किया था
किसान आंदोलन को कई विदेशी हस्तियों का समर्थन मिला है जिनमें पॉप स्टार रिहाना और और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी शामिल हैं.
Posted By: Shaurya Punj