24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mica Mines Death : झारखंड के कोडरमा में अवैध माइका खदान में हादसा, चाल धंसने से चार मजदूरों की मौत

Mica Mines Death, Jharkhand News, कोडरमा न्यूज : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया डुमरियाटांड़ जंगल में अवैध माइका खदान में गुरुवार देर शाम को बड़ा हादसा हुआ. यहां अवैध रूप से ढिबरा (माइका) उत्खनन के दौरान चाल धंस जाने से चार मजदूर दब गये हैं. इससे इनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया और दबे हुए लोगों में दो के शव निकाले गये. दो मजदूरों के शव निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि अन्य मजदूर घायल भी हैं. चाल धंसने के समय खदान संचालक मौजूद था. इस घटना के बाद वह फरार हो गया.

Mica Mines Death, Jharkhand News, कोडरमा न्यूज : कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया डुमरियाटांड़ जंगल में अवैध माइका खदान में गुरुवार देर शाम को बड़ा हादसा हुआ. यहां अवैध रूप से ढिबरा (माइका) उत्खनन के दौरान चाल धंस जाने से चार मजदूर दब गये हैं. इससे इनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया और दबे हुए लोगों में दो के शव निकाले गये. दो मजदूरों के शव निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि अन्य मजदूर घायल भी हैं. चाल धंसने के समय खदान संचालक मौजूद था. इस घटना के बाद वह फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार अवैध खदान में रोजाना की तरह मजदूर ढिबरा निकाल रहे थे. इसी दौरान चाल धंस गयी और उसकी चपेट में चार मजदूर आ गए. इससे इनकी मौत हो गयी. दो का शव निकाल लिया गया है. आपको बता दें कि कल गुरुवार देर शाम घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस और वन विभाग की टीम देर शाम घटनास्थल पहुंची. कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, पुलिस निरीक्षक राम नारायण ठाकुर,वन विभाग के पदाधिकारी आदि ध्वजाधारी पहाड़ के समीप पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर देर रात एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ मनीष कुमार पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.


Also Read: कोडरमा के प्रशांत तिवारी को मिला रक्षा मंत्री पदक, कोरोना काल में बेहतर कार्य को लेकर हुए सम्मानित

कोडरमा के घने जंगल घटरवा माइंस की ये घटना है. कल गुरुवार शाम को यहां हादसा हुआ था. रात भर घटना स्थल पर थाना प्रभारी और रेंजर जमे रहे. दबे हुए लोगों में दो के शव निकाले गये हैं. दो मजदूरों के शव निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि अन्य मजदूर घायल भी हैं. चाल धंसने के समय खदान संचालक मौजूद था. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

Also Read: एड्स पीड़िता का टूटा पैर तो रिम्स प्रशासन ने ऑपरेशन के बजाय दे डाली फिजियोथेरेपी कराने की सलाह, जानें पूरा मामला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें