16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft Copilot Pro vs ChatGPT Plus: किसका सब्सक्रिप्शन ज्यादा फायदेमंद, जानें

ChatGPT vs Copilot - जिन Copilot Pro यूजर्स ने Microsoft 365 की सदस्यता ले रखी हैं, उन्हें कई अनुप्रयोगों में AI सुविधाओं के लिए एक्सेस मिल जाएगा. एमएस वर्ड, एक्सेल, पीपीटी, आउटलुक, वन नोट आदि में एआई की मदद से यूजर्स अपना काम आसानी से पूरा कर पाएंगे.

ChatGPT vs Copilot: माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपने Copilot AI का प्रो एडिशन लॉन्च कर दिया है. पहले कंपनी ने इसे बिजनेस के लिए लॉन्च किया था, लेकिन अब यह आम लोगों के लिए भी उपलब्ध है. कोपायलट प्रो (Copilot Pro) ओपन एआई के जीपीटी प्लस चैट ( Chat GPT ) के जैसा ही है. जहां यूजर्स को जीपीटी-4, जीपीटी टर्बो-4 जैसे न्यू फीचर्स मिलती है. आपको बता दें कि भारत में माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्रो ( Microsoft Copilot Pro) की कीमत करीब 2,000 रुपये है, वही ओपन एआई चैट जीपीटी प्लस ( Open AI ChatGPT Plus) की कीमत 1,950 रुपये है. उपयोग के दौरान दोनों लगभग समान प्रतिक्रिया प्रदान करते हैं. मतलब है कि प्रतिक्रिया की गति और विशेषताएं लगभग समान हैं. हालांकि कुछ अंतर भी है.

कोपायलट प्रो के फायदे

जिन Copilot Pro यूजर्स ने Microsoft 365 की सदस्यता ले रखी हैं, उन्हें कई अनुप्रयोगों में AI सुविधाओं के लिए एक्सेस मिल जाएगा. एमएस वर्ड, एक्सेल, पीपीटी, आउटलुक, वन नोट आदि में एआई की मदद से यूजर्स अपना काम आसानी से पूरा कर पाएंगे. एआई की मदद से, आप एक ही प्रॉम्प्ट से पीपीटी बनाने, लंबे वर्ड दस्तावेजों का सारांश बनाने और आउटलुक में ईमेल लिख सकेंगे. हालांकि चैट जीपीटी प्लस में यूजर्स को यह फायदा नहीं मिलता है. दोनों मॉडल में आपको फोटो जेनरेशन के लिए DALL-E सपोर्ट मिलता है और यूजर्स AI की मदद से प्रतिदिन 100 फोटो जेनरेट कर सकते हैं.

Also Read: Google vs ChatGPT: सर्च इंजन को AI से जोड़कर चैटजीपीटी को टक्कर दे पाएगा गूगल?
चैट जीपीटी प्लस के फायदे

चैट जीपीटी प्लस ( ChatGPT Plus) की सदस्यता लेने वाले यूजर्स को जीपीटी का लाभ मिलता है. GPT स्टोर में 3 मिलियन से अधिक कस्टम GPT मौजूद हैं. यूजर्स अपने काम के हिसाब से इनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट प्रो वर्तमान में जीपीटी का समर्थन नहीं करता है. हालांकि, लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि यह फीचर जल्द ही जोड़ा जाएगा.

आपके लिए कौन एआई मॉडल रहेगा बेस्ट

माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट प्रो कंपनियों, उद्यमों आदि के लिए सर्वोत्तम है. क्योंकि इससे आपके कई काम आसान हो जाएंगे. साथ ही, चैट जीपीटी प्लस डेवलपर्स, व्यक्तियों आदि के लिए बहुत अच्छा है. आप अपने काम के इन दोनों में से किसी एक चयन कर सकते हैं. चाहें तो आप इन दोनों एआई मॉडल का सब्सक्रिप्शन लें सकते हैं.

Also Read: Chat GPT: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का नया रूप है चैट जीपीटी, ऐसे कर सकते हैं खुद को रजिस्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें