Loading election data...

छत्तीसगढ़ में मरने वाले पश्चिम बंगाल के मजदूर में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, मुंबई से कोलकाता जा रहा था प्रवासी श्रमिक

कोलकाता/दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी है. मुंबई से कोलकाता जा रहे इस प्रवासी मजदूर में मंगलवार (26 मई, 2020) को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2020 8:55 AM

कोलकाता/दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी है. मुंबई से कोलकाता जा रहे इस प्रवासी मजदूर में मंगलवार (26 मई, 2020) को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

Also Read: दो जून को इंदौर से बंगाल के श्रमिकों को लेकर हावड़ा आयेगी दो ट्रेन

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यहां बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इस महीने की 24 तारीख को 36 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी थी. मजदूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

राज्य में इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु का यह पहला मामला है. हालांकि, यह व्यक्ति राज्य का निवासी नहीं था. दुर्ग के कलक्टर अंकित आनंद ने बताया कि 36 वर्षीय प्रवासी मजदूर मुंबई से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के लिए रवाना हुआ था.

Also Read: इंदौर में फंसे हैं बंगाल के 4000 श्रमिक, विजयवर्गीय ने कहा- प्रवासी श्रमिकों की वापसी पर ममता है बेपरवाह

उन्होंने बताया कि यह प्रवासी मजदूर जिस बस में सवार था, वह 24 मई को दुर्ग जिले के चरौदा गांव के पास बिगड़ गयी. इस दौरान युवक को सीने में दर्द हुआ और पानी पीने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी.

श्री आनंद ने बताया कि युवक के साथ उसके चार परिजन भी बस में सवार थे. उन्होंने बताया कि बाद में शेष यात्रियों सहित 24 मई को ही बस को रवाना कर दिया गया था.

Also Read: कश्मीर से बंगाल के 131 श्रमिकों को लाने की सरकार ने शुरू की पहल

वहीं, युवक की मृत्यु के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. 25 मई को शव से नमूना लेने के बाद उसे जांच के लिए भेजा गया था. अंकित आनंद ने बताया कि मंगलवार को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने प्रवासी मजदूर युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों का रैपिड किट से जांच कराया गया है, जिसमें सभी निगेटिव पाये गये हैं. चारों को पृथक केंद्र में रखा गया है तथा सभी का आरटी पीसीआर जांच के लिए नमूना एकत्र किया जा रहा है.

Also Read: 100 टीन घी पार्सल ट्रेन में बुक कर भेजा हावड़ा, आयेगी दाल की खेप

छत्तीसगढ़ में अभी तक 361 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 79 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल के छुट्टी दे दी गयी है, जबकि राज्य में 282 ऐसे मरीज हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version