प्रवासी मजदूर की बेटी का नेशनल कबड्डी खेल के लिए हुआ चयन, 37वें नेशनल गेम गोवा में झारखंड टीम से खेल रही डॉली

डॉली सीएच प्लस टू हाइस्कूल झुमरीतिलैया (कोडरमा) में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत है. उसकी शुरू से ही कबड्डी खेल के प्रति काफी रुचि रही है. उसने कई बार कोडरमा जिला की ओर से राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल भी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2023 9:21 AM

सरिया : तीन नवंबर से गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में सरिया की डॉली कुमारी का चयन हुआ है. वह झारखंड की कबड्डी टीम की सदस्य है. उसके पिता खैराबाद के प्रवासी मजदूर फूलचंद यादव मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं. डॉली सीएच प्लस टू हाइस्कूल झुमरीतिलैया (कोडरमा) में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत है. उसकी शुरू से ही कबड्डी खेल के प्रति काफी रुचि रही है. उसने कई बार कोडरमा जिला की ओर से राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल भी हुई है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों कोडरमा स्थित ग्रिजली विद्यालय में राज्यस्तरीय कबड्डी टीम का चयन को लेकर कैंप लगा था, जिसमें राज्यभर से 24 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया. इनमें से अंतिम रूप से 12 खिलाड़ी 37वें नेशनल गेम्स के चयनित हुईं. इसमें डॉली भी शामिल है. टीम के कोच मूलतः हरियाणा निवासी तेजनारायण माधव की अगुआई में गोवा में प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को झारखंड का मुकाबला गोवा से हुआ. चार को पंजाब तथा पांच को हरियाणा से मैच निर्धारित है. उसके चयन पर रिंकू सिंह, कृष्णमुरारी पांडेय, आदित्य पांडेय, रोहित यादव, राजेश यादव, लक्ष्मण यादव आदि ने बधाई दी है.

Also Read: गिरिडीह : शुक्रवार की सुबह से लापता तिसरी का चौकीदार यूपी से बरामद

Next Article

Exit mobile version