Loading election data...

पॉजिटिव निकला प्रवासी, संपर्क में आये थे कई अधिकारी

शहर के एक क्वारेंटिन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकला़ शुक्रवार को क्वारेंटिन सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिले के कई वरीय अधिकारी संक्रमित प्रवासी के संपर्क में आये थे. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे विशेष वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है़ उधर, कई अधिकारियों ने खुद को अलग-थलग कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2020 2:19 AM

दरभंगा : शहर के एक क्वारेंटिन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकला़ शुक्रवार को क्वारेंटिन सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिले के कई वरीय अधिकारी संक्रमित प्रवासी के संपर्क में आये थे. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे विशेष वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है़ उधर, कई अधिकारियों ने खुद को अलग-थलग कर लिया है. शुक्रवार को उक्त क्वारेंटिन सेंटर में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा समेत प्रशिक्षु आइएएस प्रियंका रानी, विनोद दूहन, सीएस, सदर के बीडीओ, सीओ आदि पहुंचे थे. शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी बाबू राम, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा कार्यालय में नहीं दिखे. इस संबंध में किसी अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. चर्चा है कि परिसदन में कुछ लोगों की जांच के लिए चिकित्सकों ने सैंपल लिया है. हालांकि कौन-कौन अधिकारी ने खुद को अलग-थलग किया है और किनका सैंपल लिया गया, इसकी पुष्टि किसी स्तर पर नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version