19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलिंद सोमन की मां ने साड़ी में लगाए पुश अप्‍स, अंकिता ने दिया ये खास नाम, वायरल हो रहा VIDEO

milind soman mother usha soman doing push ups in saree video viral on social media ankita calls her wonder woman bud : बॉलीवुड के फिट एक्‍टर्स में से एक मिलिंद सोमन लगातार किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्‍हीं की तरह उनकी पत्‍नी अंकिता कोनवार और मां ऊषा सोमन भी चर्चा में रहती हैं. मिलिंद की तरह उनकी मां भी एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपने वर्कआउट के लिए समय निकाल ही लेती हैं.

बॉलीवुड के फिट एक्‍टर्स में से एक मिलिंद सोमन लगातार किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्‍हीं की तरह उनकी पत्‍नी अंकिता कोनवार और मां ऊषा सोमन भी चर्चा में रहती हैं. मिलिंद की तरह उनकी मां भी एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपने वर्कआउट के लिए समय निकाल ही लेती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्‍टर की मां पुशअप्‍स करती नजर आ रही हैं.

अंकिता कोनवार ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी सासू मां साड़ी पहने छत पर पुशअप्‍स करती दिख रही हैं, रस्‍सी पर कूदती नजर आ रही हैं. वह 81 साल की उम्र में भी काफी फिट दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अं‍किता ने कैप्‍शन में लिखा,’ जो लोग मुझे जानते हैं वे जानते हैं कि मैं #wonderwoman से कितना प्यार करता हूं! जब मैंने अपने MIL को वंडर वुमन के बारे में सबकुछ बताया. हम में से प्रत्येक में एक #wonderwoman है.’

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग उन्‍हें वंडर वूमेन बता रहे हैं. मां की तरह ही मिलिंद और अंकिता फिटनेस का खासा ख्‍याल रखते हैं. बता दें कि अंकिता और मिलिंद ने साल 2018 में शादी की थी. अंकिता मिलिंद से 25 साल छोटी हैं. दोनों पिछले काफी समय से एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. शादी के पहले भी दोनों की आउंटिंग करते कई तसवीरें सामने आ चुकी है. दोनों की शादी की तसवीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

गौरतलब है कि 55 की उम्र में भी मिलिंद की फिटनेस लोगों के लिए इंस्पिरेशन है. चाहे वैकेशन हो या फिर अपना घर, मिलिंद अपना वर्कआउट करना नहीं भूलते. वहीं, उनकी वाइफ अंकिता की बात करें तो फिटनेस में वह भी मिलिंद का पूरा साथ देती हैं. भले ही मिलिंद और अंकिता में उम्र का बड़ा अंतर हो, लेकिन इन दोनों की केमिस्‍ट्री और कनेक्‍शन जबरदस्‍त है.

Also Read: नेहा कक्कड़ को रोहनप्रीत ने नशे की हालत में किया था प्रपोज, मिला था ऐसा जवाब, Viral Video

उनके प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो मिलिंद सोमन का आनेवाला प्रोजेक्‍ट ‘पौरषपुर’ है, जिसमें मिलिंद सोमन बोरिस के किरदार में दिखने वाले हैं. वो ट्रांसजेंडर के किरदार में पाबंदियों के खिलाफ आवाज उठाते दिखेंगे. वेबसीरीज में साहिल सलाथिया (भानू), शहीर शेख (वीर सिंह), पोलोमी दास (काला), अनंत विजय जोशी (प्रिंस आदित्य) के किरदार में दिखाई देंगे. शचींद्र वत्स के डायरेक्शन में बनी वेबसीरीज ‘पौरषपुर’ Paurashpur 29 दिसंबर को Alt Balaji और Zee5 पर जारी की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें