मिल्खा सिंह की पत्नी का कोरोना से निधन, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये ‘फ्लाइंग सिख’
Milkha Singh's wife died, Nirmal Milkha Singh died due to Corona, Flying Sikh 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की पत्नी का रविवार को कोरोना से निधन हो गया. निर्मल मिल्खा सिंह (Nirmal Milkha Singh) 85 वर्ष की थीं और लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं. मालूम हो निर्मल मिल्खा सिंह भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम (Indian women's volleyball team) की कप्तान रह चुकी हैं. इसके अलावा मिल्खा सिंह की पत्नी पंजाब सरकार (Punjab Government) में खेल निदेशक थीं.
‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर भारतीय फर्राटा धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की पत्नी का रविवार को कोरोना से निधन हो गया. निर्मल मिल्खा सिंह (Nirmal Milkha Singh) 85 वर्ष की थीं और लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं. मालूम हो निर्मल मिल्खा सिंह भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम (Indian women’s volleyball team) की कप्तान रह चुकी हैं. इसके अलावा मिल्खा सिंह की पत्नी पंजाब सरकार (Punjab Government) में खेल निदेशक थीं.
निर्मल मिल्खा सिंह के निधन की जानकारी उनके परिवार वालों ने दी. परिवार वालों ने कहा, हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि निर्मल मिल्खा सिंह का देहांत रविवार शाम 4 बजे कोरोना के कारण हो गया.
"Deeply saddened to know about passing away of Nirmal Milkha Singh Ji due to Post-Covid illness. She had served as the captain of India’s volleyball team and was a remarkable sportsperson. My heartfelt condolences to the family & friends," tweets Punjab CM Capt Amarinder Singh pic.twitter.com/aTaWPZYaIP
— ANI (@ANI) June 13, 2021
पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये मिल्खा सिंह
पत्नी के अंतिम संस्कार में मिल्खा सिंह शामिल नहीं हो पाये. इसके पीछे कारण है कि वो अभी अस्पताल में भर्ती हैं. मालूम हो मिल्खा सिंह पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बारे में उन्होंने खुद अपने फैन्स को दी थी. बाद में उनकी स्थिति खराब होने लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिल्खा सिंह के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करायी गयीं थीं. लेकिन वो कोरोना के खिलाफ जंग नहीं जीत पायीं.
Also Read: IND vs SL : श्रीलंका दौरे पर इस खिलाड़ी के चयन से हैरान हैं आकाश चोपड़ा, कह दी बड़ी बात
मिल्खा सिंह आईसीयू में भर्ती
मिल्खा सिंह अब भी आईसीयू में भर्ती हैं. हालांकि कुछ दिनों उनकी तबीयत में काफी सुधार हुई थी. लेकिन बाद में उनकी स्थिति खराब होने के बाद फिर से आईसीयू में भर्ती कराया गया.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मिल्खा सिंह की पत्नी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया किया और लिखा, निर्मल मिल्खा सिंह जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. वो भारत की वॉलीबॉल टीम की कप्तान रह चुकी हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी थीं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है.