Mini कूपर ईवी से कोई सुपर नहीं, फुल चार्ज में 402 किमी रेंज!
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने अभी हाल के दिनों में मिनी कूपर ईवी 2024 का नया टीजर जारी किया है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि मिनी इंडिया इस नई कूपर एसई को भारत में जून 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने इस कार को ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश कर दिया है.
Mini Cooper SE EV 2024: भारत में यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखकर विदेशी कार निर्माता कंपनियां भी अपने मॉडलों को यहां पर लॉन्च कर रही हैं. इनमें हुंडई, होंडा, सुजुकी, बीएमडब्ल्यू, सिट्रोएन, फोर्स, फोर्ड, रोल्स रॉयस आदि शामिल हैं. ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने अभी शुक्रवार 19 जनवरी 2024 को ही रोल्स रॉयस स्पेक्टर ईवी कार को भारत में लॉन्च किया है. अब एक और ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी मिनी इंडिया भारत में जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर एसई ईवी 2024 को लाने जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि मिनी इंडिया जिस कूपर एसई ईवी कार को लॉन्च करने जा रही है, उसके सामने कोई दूसरी मॉडल टिक ही नहीं सकती. इसका कारण यह है कि उसका यहां पर किसी से मुकाबला ही नहीं हो सकेगा. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.
मिनी कूपर एसई ईवी कार की अनुमानित कीमतब्रिटिश कार निर्माता कंपनी ने अभी हाल के दिनों में मिनी कूपर ईवी 2024 का नया टीजर जारी किया है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि मिनी इंडिया इस नई कूपर एसई को भारत में जून 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने इस कार को ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश कर दिया है. बाजार में आने के बाद एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 55 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
मिनी कूपर ईवी के मौजूदा मॉडल में 32.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है. इस सेटअप के साथ यह 3-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार फुल चार्ज में 270 किलोमीटर तक की रेंज देती है. अनुमान है कि आने वाली 2024 मिनी कूपर एसई ईवी कार में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसके साथ यह गाड़ी फुल चार्ज में 402 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय करेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि यह हर मौसम और हर प्रकार की सड़कों पर अपनी निर्धारित माइलेज देने में सक्षम होगी.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को फिर दिया नए साल का तोहफा, सबसे सस्ती ईवी कार मिनी कूपर एसई ईवी कार के फीचर्समिनी कूपर एसई ईवी कार में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा मौजूदा मॉडल वाले ही कई फीचर्स जैसे अडेप्टिव एलईडी लाइट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटेड फ्रंट सीटें और वायरलैस फोन चार्जिंग दिए जा सकते हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ड्राइव असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. कूपर ईवी वाले सेगमेंट में इस ब्रिटिश कार का भारत में सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं होगा.
Also Read: 1 लाख गरीबों को सस्ती ईवी कार देंगे रतन टाटा! डिलीवरी का बना है प्लान