14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों का जखीरा व कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार

बिहार के औरंगाबाद में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किये हैं. एक गिरफ्तारी भी की गई है.

बिहार के औरंगाबाद जिले अंतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के नोआव गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है .साथ में ही गन फैक्ट्री में हथियार बनाने वाले रोशन विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है.

मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई में 3 थ्रीनट बंदूक, एक देसी कट्टा, एक अर्धनिर्मित देसी कट्टा, एक 12 बोर का अर्धनिर्मित देसी पुराना कट्टा, 35 की संख्या में लोहे से बना अर्धनिर्मित बंदूक का बैरल बरामद किया गया है.

छापेमारी के दौरान 8 एमएम के दो जिंदा कारतूस, 12 बोर की एक कारतूस,7 खाली खोखा, 35 की संख्या में हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला लोहे का स्प्रिंग, लोहे का एक ट्रिगर, यू आकार का 5 ट्रिगर गार्ड, हथियार बनाने में उपयोग होने वाला 2फ्रेम, 3 इजेक्टर, ग्रेंडर मशीन सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

Also Read: Bihar Breaking News LIVE: औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पढ़े बिहार की बड़ी खबरें

एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान रोशन विश्वकर्मा ने बताया कि वह कई साल से हथियार बनाने का काम कर रहा था. वह वर्ष 2012 में जेल भी जा चुका था. इस कार्रवाई में ओबरा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद, जिला सूचना इकाई के प्रभारी गुफरान अली, प्रणव कुमार, धामू कुमार गुप्ता ,विनय कुमार आदि शामिल थे.

(औरंगाबाद से सुजीत सिंह की रिपोर्ट)

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें