Bihar: मुंगेर में कट्टा हथियारों के साथ पकड़ाई महिला ने खोला राज, जमुई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

मुंगेर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार तस्करी करके ला रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान जमुई से चार पिस्तौल लेकर आ रही महिला को पकड़ा गया है. महिला से पूछताछ में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 12:09 PM

मुंगेर के नयारामनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को चार देसी पिस्तौल के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा शर्मा टोला निवासी राजेश शर्मा उर्फ भक्कु शर्मा की पत्नी बबीता देवी बतायी जाती है. उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं महिला की निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ.

पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जमुई से एक महिला बस से आ रही है, जो वहां से भारी मात्रा में हथियार तस्करी करके ला रही है. इसके बाद एनएच-80 पर नायारामनगर पुलिस थाना के सामने ही वाहन जांच शुरू किया, इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध महिला के थैले की तलाशी ली जिससे चार देसी पिस्तौल बरामद किया गया.

गिरफ्तार महिला की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा शर्मा टोला निवासी राजेश शर्मा उर्फ भक्कू शर्मा की पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया कि जमुई जिले से वह हथियार तस्करी कर मुंगेर लेकर आ रही थी. पुलिस ने उससे पूछताछ की. उससे मिले इनपुट पर पुलिस छापेमारी की योजना बना रही है, उन्होंने बताया कि पुलिस दबिश के कारण मुंगेर में हथियार निर्माण पर व्यापक असर पड़ा है. इसके कारण दूसरे जिलों में हथियार का निर्माण कर मुंगेर लाया जा रहा है.

Also Read: PM मोदी की तरफ अचानक बढ़े माले विधायक महबूब, गिरिराज सिंह व अन्य BJP नेताओं ने फौरन रोका, जानें मामला

महिला से पूछताछ के क्रम में जमुई जिला के खैरा में एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. क्षेत्र के हथिया पत्थर में अवैध रूप से हथियार बनाये जाते थे. महिला खैरा से हथियार लाकर मुंगेर में सप्लाई करती थी. मुंगेर एसपी ने इसकी सूचना जमुई एसपी को दी. जिसके आधार पर छापेमारी हुई तो मिनीगन फैक्ट्री से कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुए.

गिरफ्तार महिला के खिलाफ नयारामनगर थाना में कांड संख्या 125/22 दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में नयारामनगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार सहित अन्य महिला-पुरुष पुलिस जवान शामिल थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version