PHOTOS: पूर्णिया में पूर्व सरपंच के घर पर मिनी गन फैक्ट्री देखिए, पूरे बिहार में हथियार तस्कर करते थे सप्लाई..
PHOTOS: बिहार के पूर्णिया में पूर्व सरपंच के घर पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. मुंगेर में गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बड़ी जानकारी दी और उसके बाद
Mini Gun Factory: पूर्णिया में पूर्व सरपंच के घर पर मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी. मुंगेर में गिरफ्तार किए गए एक हथियार तस्कर ने पुलिस के सामने इसका खुलासा किया और छापेमारी ने सबको दंग कर दिया.
Mini Gun Factory: जमालपुर पुलिस ने जुबली वेल के पास कुछ हथियार तस्करों को अर्धनिर्मित हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद मो.कासिम की गिरफ्तारी की गयी थी. कासिम ने पुलिस को ये जानकारी दी थी कि वो हथियार पूर्णिया से खरीदकर लाता था.
Mini Gun Factory: मुंगेर में पकड़े गये हथियार तस्कर की निशानदेही पर पूर्णिया, पटना व मुंगेर की संयुक्त पुलिस टीम ने पूर्णिया जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र के चकमका बाजार में पूर्व सरपंच के घर में संचालित मिनी हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
Mini Gun Factory: पुलिस ने पूर्व सरपंच के घर से लेथ मशीन, प्लेट, अर्धनिर्मित बैरल एवं अन्य तरह की मशीन को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि लगभग तीन महीने से यह हथियार फैक्ट्री संचालित थी.
Mini Gun Factory: मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के लिए पूर्णिया, पटना व मुंगेर की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे ही चकमका बाजार की नाकेबंदी कर दी. इसके बाद मुंगेर से पकड़कर लाये गये हथियार तस्कर मो काशिम ने जानकीनगर थानाक्षेत्र के महराजगंज एक पंचायत के चकमका बाजार वार्ड नंबर 06 निवासी पूर्व सरपंच फूलकुमारी देवी के घर तक पुलिस को पहुंचाया.
Mini Gun Factory: पूर्व सरपंच का पति मिथिलेश यादव व दो बेटे घर से फरार थे. तीसरा बेटा जीतू कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा. जानकारी के अनुसार, हथियार तस्कर मो काशिम को लेकर करीब ढाइ बजे रात में मुंगेर व पटना की पुलिस जानकीनगर थाना पहुंची. इसके बाद जानकीनगर थाना के गश्ती दल के साथ दोनों जिले की पुलिस ने चकमका बाजार में छापेमारी की.
Mini Gun Factory: चकमका बाजार में पूर्व सरपंच के घर मिनी गन फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद पुलिस ने थोड़ी भी देर नहीं की. फौरन स्थानीय स्तर पर एक मिस्त्री की खोज की. फिर उसके सहयोग से से मिनी गन फैक्ट्री को खुलवाया और जब्त कर टैक्टर से जानकीनगर थाना लाये. लैथ मशीन, प्लेट, अधनिमित बैरल एवं अन्य तरह की मशीन को जब्त किया गया है.