18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mini Lockdown in Jharkhand: बंद हुए कोडरमा के स्कूल-कॉलेज व पार्क, पर्यटन स्थलों में पसरने लगा सन्नाटा

jharkhand news: मिनी लॉकडाउन के पहले दिन कोडरमा में इसका असर देखने को मिला. स्कूल, कॉलेज समेत पार्क और पर्यटन स्थल बंद रहे. नये साल पर खुशियां मनाने आये लोगों को मायूस होना पड़ा. वहीं, जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने पर जोर देते दिखी.

Jharkhand news: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मंगलवार से राज्य में मिनी लॉकडाउन लागू किया है. इसके तहत कई चीजों को बंद किया गया है, वहीं कई चीजों में शर्त के तहत छूट दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को कोडरमा में इसका असर देखने को मिला. शहर के एकमात्र चिल्ड्रेन पार्क सहित जिम और शैक्षिणक संस्थानों में ताला लटक गया. हालांकि, कुछ शैक्षणिक संस्थान 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ ऑफिशियल कार्य के लिए खुले रहे.

Undefined
Mini lockdown in jharkhand: बंद हुए कोडरमा के स्कूल-कॉलेज व पार्क, पर्यटन स्थलों में पसरने लगा सन्नाटा 2

इस आदेश के कारण कुछ स्कूलों के छात्र मंगलवार को स्कूल पहुंचने के बाद वापस लौटते दिखे. कंफ्यूजन की स्थिति इसलिए बनी क्योंकि नववर्ष की छुट्टी के बाद मंगलवार को ही स्कूल खुलने थे. दूसरी ओर, सरकारी आदेश के बाद जिले के पर्यटन स्थलों में भी घूमने के लिए पहुंचे लोग मायूस दिखे.

गाइडलाइन के तहत तिलैया डैम में नौका विहार बंद रहा, तो वहीं रात आठ बजते ही दवा दुकान, रेस्टोरेंट व बार को छोड़ अधिकतर दुकानों के शटर गिरने लगेगा. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से संक्रमण दर घटने की उम्मीद है. हालांकि, मिनी लॉकडाउन के तहत शैक्षणिक संस्थान बंद होने पर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में रोष दिख रहा है. विभिन्न शिक्षकों से लेकर इस व्यवसाय से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.

Also Read: Coronavirus Update News : गुमला में बिना मास्क पहने घूमते दिखे लोग, कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन सरकार के निर्देशों का कड़ाई से हो पालन : डीसी

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने और जनमानस को इससे बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. डीसी आदित्य रंजन ने जिलेवासियों से अपील जारी कर कोविड अनुरूप व्यवहार करने को कहा है. डीसी ने यह भी कहा है कि राज्य सरकार के निर्देशों को अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें. बेवजह घरों से बाहर न निकलें और बहुत जरूरी होने पर मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलें. कोविड नियमों को कड़ाई से पालन करें. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखें.

डीसी श्री रंजन ने अपने अपील करते हुए कहा कि सरकार के निर्देश पर जिले में 15 से 18 वर्ष के टीनएजर्स को कोविड का वैक्सिन दिया जा रहा है. इसके लिए सदर अस्पताल समेत सभी सीएचसी में केंद्र बनाया गया है. उन्होंने जिलेवासियों से कहा कि 15 प्लस के अपने बच्चों को कोविड का टीका अवश्य लगवाएं. यह कोरोना से सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है.

उन्होंने कहा कि योग्य बच्चे संबंधित केंद्र में जाकर अपने आधार कार्ड अथवा स्कूल आईडी दिखाकर स्लॉट बुक करें और वैक्सिन लें. अन्य लोग जिन्होंने अभी तक अपना टीका नहीं लिया है वे नजदीकी केंद्र में जाकर कोविड का टीका अवश्य लें. कोरोना से स्वयं एवं अपने घर और समाज की सुरक्षा के लिए सभी लोगों का टीकाकरण आवश्यक है.

Also Read: कोरोना से बचाव को लेकर केरेडारी BDO ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों से सतर्क रहने की अपील 15 जनवरी तक इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

डीसी श्री रंजन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों को जिले में कड़ाई से लागू किया गया है. इसके तहत 15 जनवरी तक कुछ गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. जिले के सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि, शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य किया जाएगा. सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, बार व शॉपिंग मॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.

रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकान अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे, जबकि शेष अन्य दुकानें रात्रि 8 बजे तक ही खुलीं रहेंगी. आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 जबकि इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत या 100 दोनों में से जो कम हो के साथ अनुमति रहेगी. सरकारी व निजी संस्थानों के कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें