19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विट्जरलैंड से भी सुंदर है हिमाचल प्रदेश में बसा ये ‘Mini Switzerland’, सैलानियों को कर देता है मंत्रमुग्ध

Khajjiar Mini Switzerland: हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से उन हिमाचल प्रदेश में मौजूद मिनी स्विट्जरलैंड के बारे में बताएंगे, जिसकी सुंदरता के आगे असली स्विट्जरलैंड भी फेल है. तो आइए जानते हैं विस्तार से.

Khajjiar Mini Switzerland: भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हिमाचल प्रदेश है. जिसकी राजधानी शिमला है, जो एक पहाड़ी शहर है. इसे “महाकवि की नगरी” भी कहा जाता है. धर्मशाला भी राजधानी के रूप में गिना जाता है. यहां के पहाड़ों में शिमला, मनाली, धर्मशाला, कुल्लू और चंबा जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. ठंड के मौसम में हिमाचल की सुंदरता और भी बढ़ जाती है. हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से उन हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसके आगे स्विट्जरलैंड भी फेल है. तो आइए जानते हैं विस्तार से.

खज्जियार हिल स्टेशन

हिमाचल प्रदेश में अगर स्विट्जरलैंड का मजा लेना है तो खज्जियार जा सकते हैं. क्योंकि इसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. चारों तरफ से हरें जंगलों के बीच बसा खज्जियार हिमाचल प्रदेश के चंबा में स्थित है. यहां का नजारा अगर आपको देखना है को दिसंबर से लेकर मार्च के बीच कभी भी आ सकते हैं. क्योंकि ठंड के मौसम में यह जगह बर्फ की सफेद चादरों से ढक जाती है. जो दिखने में बेहद अद्भुत लगता है. यहां पर भारतीय पर्यटकों के अलावा सबसे अधिक विदेश से सैलानी आते हैं.

जानें खज्जियार की खासियत

भारत का मिनी स्विट्जरलैंड खज्जियार समुद्र तल से 1900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. बताया जाता है कि खज्जियार का नाम खज्जी नागा मंदिर की वजह से पड़ा है.जो एक प्राचीन मंदिर है. यहां आप ट्रैकिंग हाईकिंग और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं. यहां की सबसे बड़ी खासियत खज्जियार झील है. जो ठंड के मौसम में पूरी तरह से बर्फ में तब्दील हो जाती है. जिसे देखने भारत के हर कोने से पर्यटक आते हैं. यहां से आप कैलाश पर्वत की भी झलक देख सकते हैं.

Also Read: How To: जन्नत से कम नहीं हैं शिमला की ये खूबसूरत जगहें, जानें कैसे पहुंचा जा सकता है यहां
खज्जियार में घूमने की जगह

खज्जी नागा मंदिर

मिनी स्विट्जरलैंड खज्जियार में अगर आप घूमने जा रहे हैं तो खज्जी नागा मंदिर में माथा टेकना न भूलें. यह मंदिर 12वीं सदी से हैं. जो हिमाचल प्रदेश के सबसे प्राचीन और पवित्र मंदिरों में से एक है. खज्जी नागा मंदिर में नागों के देवता खज्जी नाग की प्रतिमा है. खजियार का नाम इस मंदिर के नाम पर पड़ा है. गुंबद के आकार के इस मंदिर की छत पर पांडवों और कौरवों की तस्वीरें है. इसके अंदर शिव और हडिम्बा की मूर्तियां भी मौजूद हैं.

कलातोप वाइल्डलाइफ सेंचुरी

खज्जियार में घूमने के लिए कलातोप वन्यजीव अभयारण्य है. यहां आपको लंगूर, भालू, हिरण, सियार, तेंदुआ और हिमालयन ब्लैक मार्टन के अलावा कई अनगिनत आकर्षक पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा.

Also Read: Christmas 2023: क्रिसमस के लिए बेस्ट है मनाली, यहां आपको मिलेगा पार्टी का डबल डोज, जल्द बना लें घूमने का प्लान
भगवान शिव की प्रतिमा

खज्जियार में ही थोड़ी दूरी पर भगवान शिव की एक 85 फीट की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है. इस मूर्ति को कांस्य में पॉलिश किया गया है जो काफी चमकती है. हालांकि सर्दियां के मौसम में यह प्रतिमा बर्फ से ढक जाती है.

मिनी स्विट्जरलैंड जाने का सबसे अच्छा समय क्या है

खज्जियार (मिनी स्विट्जरलैंड ) जाने का सबसे अच्छा समय वैसे दिसंबर से लेकर मार्च तक है. क्योंकि इस दौरान यह जगह पूरी तरह से बर्फ से ढक जाती है. अगर आपको बर्फबारी का आनंद लेना है तो इन महीनों में जा सकते हैं. वैसे आमतौर पर पर्यटकर अप्रैल से जून भी यहां सबसे अधिक आते हैं. क्योंकि इस दौरान यहां का तापमान 14-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.दिन सुहाने रहते हैं और शाम ठंडी होती हैं.

Also Read: PHOTOS: क्रिसमस की छुट्टियों में इन 10 जगहों पर जरूर जाएं, जानिए क्यों है ये खास ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें