Loading election data...

सोनुआ में खनन विभाग का छापा, अवैध बालू लदे तीन वाहन जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप

सोनुआ-चक्रधरपुर मार्ग पर खनन विभाग ने छापेमारी कर बालू लदे तीन वाहन जब्त कर लिए. ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया गया है. माइनिंड डिपार्टमेंट की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.

By Jaya Bharti | December 21, 2023 12:58 PM

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ-चक्रधरपुर मार्ग पर खनन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान विभाग ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है. ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया गया है. रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह भी बालू गुदड़ी के कारो नदी से बालू का अवैध खनन कर लाया जा रहा था. इसी बीच खनन विभाग ने रेड की. माइनिंग डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

अगल-बगल है तीन थाने, फिर भी डर नहीं

बता दें कि रात होते ही गुदड़ी के नदी घाटों से बालू का अवैध खनन और परिवहन शुरू हो जाता है. जबकि वहां से चंद कदमों की दूरी पर गुदड़ी थाना है. इसके बाद सोनुआ और चक्रधरपुर थाना आता है. इसके बावजूद बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है और सोनुआ-चक्रधरपुर मार्ग में रातभर अवैध बालू लदे वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं. आरोप है कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती.

सोनुआ में खनन विभाग का छापा, अवैध बालू लदे तीन वाहन जब्त, बालू माफियाओं में हड़कंप 2

खनन विभाग की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप

गुदड़ी से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बालू चक्रधरपुर तक रोजाना लाया जाता है. रोज रात में 30-35 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बालू के खनन और ढुलाई में लगे रहते हैं. इसके अलावा डंपर और हाईवा से भी अवैध बालू का परिवहन होता है. माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने इसी सूचना पर रात में ढाई से तीन बजे के बीच छापेमारी की, जहां तीन ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े गए. वहीं, छापेमारी की जानकारी होते ही पीछे चल रहे दर्जनभर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़कों से हटा लिया गया. माइनिंग विभाग के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Also Read: देवघर : एक महीने बाद भी नहीं सौंपी गयी रढ़िया बालू घाट की जांच रिपोर्ट, डीसी ने बनायी थी जांच कमेटी

Next Article

Exit mobile version