झारखंड: शाह ब्रदर्स को खनन लीज के लिए जमीन देने से इनकार, ग्रामसभा की बैठक में बनी ये सहमति
कुईड़ा पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि यदि योजना ग्रामीणों के हित में हो तो निश्चित रूप से इसका समर्थन होना चाहिए, परंतु यदि इस योजना से ग्रामीणों का हित कम और अहित ज्यादा है तो उसका विरोध लोकतांत्रिक तरीके से अवश्य करना चाहिए.
गोइलकेरा (पश्चिमी सिंहभूम), संजय पांडेय: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा की कदमडीह ग्राम पंचायत के मौजा गुरगुड़िया में कुलडीहा पीड़ मानकी प्रेम प्रकाश बोयपाई की अध्यक्षता में रविवार को ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई. इसमें जमीन मालिकों द्वारा शाह ब्रदर्स को खनन पट्टा दिलाने के लिए खनन पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) को दिए गए आवेदन पर ग्रामसभा में गहन विचार-विमर्श किया गया. खनन से होने वाले लाभ और हानि के बारे में विचार करते हुए खनन से होने वाले दूरगामी दुष्परिणाम को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की किसी भी कीमत पर खनन के लिए ग्रामसभा अनुमति नहीं देगी और उस प्रस्ताव को ग्रामसभा द्वारा खारिज कर दिया गया.
ग्रामीणों के हित में हो तभी मिले समर्थन
कुईड़ा पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि यदि योजना ग्रामीणों के हित में हो तो निश्चित रूप से इसका समर्थन होना चाहिए, परंतु यदि इस योजना से ग्रामीणों का हित कम और अहित ज्यादा है तो उसका विरोध लोकतांत्रिक तरीके से अवश्य करना चाहिए.
Also Read: झारखंड: RPF अफसरों की स्कॉर्पियो से घायल ग्रामीण की हालत गंभीर, चाईबासा रेफर, हिरासत में सात ग्रामीण
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर वार्ड सदस्य मोरनसिंह सवैया, ब्लॉक कर्मचारी बसंत कुमार महतो, अमीन मनमत प्रधान, ग्रामीणों में मुख्य रूप से दिलीप गोप,शिवचरण गोप,पुलचंद,प्रभुनाथ गोप, डेबरा, प्रधान, सीता गोप, दयावंती गोप, मंजू गोप, शांति गगराई, आदि उपस्थित थे.
Also Read: PHOTOS: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती