धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने लगातार छठे दिन जिले के कई क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इसी कड़ी में टास्क फोर्स ने शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे अंचल अधिकारी बाघमारा, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, मधुबन थाना पुलिस एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की संयुक्त छापेमारी में गोविंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी एफ-1 पैच की खुली खदान से अवैध रूप से खनन एवं भंडारण किया हुआ लगभग आठ टन कोयला जब्त किया.
वहीं शाम लगभग 06:30 बजे टीम की दूसरी संयुक्त छापेमारी में धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र की ही खरखरी कोलियरी एनएच-32 शान होटल की बगल से अवैध रूप से खनन एवं भंडारण किया हुआ लगभग 24 टन कोयला जब्त किया. अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि दोनों स्थानों से जब्त किया गया 32 टन कोयला संबंधित कोलियरी प्रबंधक को सुपुर्द किया गया है. इस संबंध में महेशपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार विमला ने इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध मधुबन थाना में कांड संख्या-100/2023 तथा कांड संख्या-101/2023 पर धारा 414/34 आइपीसी एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 7/9/13 एवं द झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स, 2017 अंतर्गत एफआइआर दर्ज करायी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोयला के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान आगे भी रहेगा.
Also Read: धनबाद : डॉ सर्वमंगला को गार्ड उपलब्ध कराने व चिकित्सकों की सुरक्षा के आश्वासन पर आइएमए की हड़ताल टली