Loading election data...

धनबाद में खनन टास्क फोर्स ने चलाया औचक अभियान, 60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों की हुई जांच, एक जब्त

धनबाद में खनन टास्क फोर्स ने औचक जांच अभियान चलाया. यह अभियान मंगलवार रात 11 बजे शुरू हुआ और बुधवार तड़के 3 बजे चला. इस दौरान 60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों की जांच हुई. वहीं एक ट्रक जब्त किया गया.

By Jaya Bharti | February 15, 2024 11:48 AM

Dhanbad News: धनबाद उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू और अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स ने मंगलवार रात 11:00 बजे से बुधवार अहले सुबह के 3:00 बजे तक पूरे जिले में कोयला लदे ट्रकों की औचक जांच की.

तीनों टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में चलाया जांच अभियान

जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर और जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया था. तीनों टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. इसमें संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी और संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी भी शामिल रहे.

एक ट्रक जब्त

जांच के दौरान लगभग 60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों से कोयले से संबंधित कागजातों की जांच की गई. इस क्रम में अंचल अधिकारी गोविंदपुर ने एक ट्रक को जब्त किया है. जब्त किए गए ट्रक में लदे कोयले और उनके कागजात के जांच की प्रक्रिया चल रही है. इधर, धनबाद डीसी वरुण रंजन ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा कोयला, बालू और अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा.


Also Read: गोड्डा : कोयला टेस्टिंग के लिए डुमरकोल पहुंचे परियोजना पदाधिकारी व पुलिस का ग्रामीणों ने किया विरोध
Also Read: धनबाद : कोयला लेकर जा रहे हाइवा के चालक-खलासी को लोगों ने पीटा

Next Article

Exit mobile version