Kanpur News: उत्तर प्रदेश की क्रांतिकारी धरती बिठूर पर आज 20 साल के बाद पटरी पर फिर से ट्रेन दौड़ी, सन 2001 में अंतिम बार मंधना से बिठूर छोटी लाइन पर डीजल इंजन ट्रेन दौड़ी थी. उसके बाद से इस रूट पर ट्रेन बंद हो गई थी, जिसको आज रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ट्रेन में विधायक अभिजीत सिंह सांगा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता और यात्री मौजूद रहे.
दरअसल, 20 साल के बाद इलेक्ट्रिक लाइन की मेमू ट्रेन दोबारा से पटरी पर दौड़ी है, जोकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बिठूर के लिए चलेंगी. मेमू ट्रेन कानपुर सेंट्रल से अनवरगंज मंधना होते हुए बिठूर के ब्रह्मावर्त रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
मंधना से बिठूर के बीच पहले छोटी लाइन थी. तीन वर्ष पहले यहां पर आमान परिवर्तन कर बड़ी लाइन का काम शुरू कराया गया था,. पिछले तीन सालों में न सिर्फ आमान परिवर्तन हुआ बल्कि 8 किलोमीटर तक लाइन में विधुतीकरण का कार्य भी कराया गया.
सेंट्रल से बिठूर तक मेमू ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. ट्रेन के शहर से जुड़ने से व्यापारी वर्ग, छात्र छात्राएं भी आसानी से आ जा सकेंगे. बिठूर के यात्री कल्यानपुर स्टेशन में उतरकर मेट्रो से मोतीझील तक आ जा सकेगें.
रिपोर्ट– आयुष तिवारी