झारखंड : रामगढ़ में मंत्री बन्ना गुप्ता और सत्यानंद भोक्ता को युवाओं का झेलना पड़ा विरोध, जानें पूरा मामला
रामगढ़ आये स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को युवाओं का विरोध का सामना करना पड़ा. इन युवाओं ने नियोजन नीति और रोजगार नहीं मिलने से नाराज दिखे. बता दें कि इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नॉमिनेशन में शामिल होने कांग्रेस के दिग्गज नेता रामगढ़ आये थे.
Jharkhand News: यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नामांकन के मौके पर रामगढ़ पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. युवा नियोजन नीति नहीं बनने एवं रोजगार नहीं मिलने से नाराज थे. युवाओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष सड़क से मुड़ने के क्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता के वाहन के सामने आकर नारेबाजी करने लेगे. बड़ी मुश्किल से सुरक्षा कर्मियों ने युवाओं को हटाया. साथ ही सत्यानंद भोक्ता को उतर कर जाने के क्रम में युवा चिल्ला- चिल्ला कर कहने लगे कि शासन बदला प्रशासन बदला लेकिन नहीं बदली लोगों की हालत और नहीं मिला रोजगार.
युवाओं ने मंत्री से मांगा जवाब
विरोध कर रहे युवाओं ने दोनों मंत्री से जवाब की मांग की. जवाब नहीं मिलने पर युवा चिल्लाते हुए कहने लगे कि इसका बदला वर्ष 2024 के चुनाव में लिया जाएगा. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता आदि के विरोध में नारे लगाते रहे. साथ ही उस वक्त झामुमो के कई नेता भी उधर से गुजरे. नामांकन में पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, अन्य मंत्री एवं नेता पैदल ही आगे निकल गये थे. मंत्री बन्ना गुप्ता एवं सत्यानंद भोक्ता वाहन से आ रहे थे. इसी क्रम में युवाओं ने उन्हें घेर लिया था.
कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नामांकन में जुटे थे कांग्रेसी
बता दें कि कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी को सजा मिलने के बाद रामगढ़ विधानसभा का सीट खाली हो गया था. इसी के तहत यहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे है. इसी उपचुनाव को लेकर सात फरवरी को यूपीए समर्थित कांग्रेस विधायक बजरंग महतो का नामांकन था. इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सहित मंत्री और नेता एवं कार्यकर्ताओं का जुटान रामगढ़ में हुआ था. इसी दौरान युवाओं ने मंत्री बन्ना गुप्ता और सत्यानंद भोक्ता का विरोध किया था.