झारखंड : खूंटी पहुंचे मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने समीक्षा बैठक में हुए शामिल, दिये कई निर्देश

20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा करने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव खूंटी पहुंचे. इस दौरान कई समस्याओं को सुना. वहीं, जल्द समाधान का आश्वासन दिया. बैठक में नल जल योजना के कार्यों पर सवाल उठे. इस पर डीसी ने जांच कराने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 9:05 PM
an image

Jharkhand News: 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में शामिल होने खूंटी पहुंचे मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की गयी. पेयजल समेत अन्य समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया.

20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक

योजना एवं वित्त विभाग, वाणिज्यकर, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में सोमवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं, खूंटी डीसी ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी.

योजनओं को ससमय पूरा करने का निर्देश

इस अवसर पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में शहरी क्षेत्र में खराब चापानल को जल्द मरम्मत करने और आवश्यक स्थानों पर टैंकर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना को 45 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने पेयजल की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की पानी की समस्या पर भी सवाल उठाया गया.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करने कोडरमा स्टेशन पहुंचे हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, बोले- आज का दिन ऐतिहासिक

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा की मांग

वहीं, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने, डोभा के योजना को पूरा करने, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए कहा. बैठक में विशेष रूप से पेयजल समस्या को लेकर चर्चा हुई. शहरी जलापूर्ति योजना की धीमी गति और जहां-तहां सड़क को खोद दिये जाने पर सवाल उठाया गया. गायत्री नगर में बिना बोरिंग के ही सोलर टंकी स्थापित किये जाने का मामला सामने आया.

जल नल योजना के कार्यों पर उठे सवाल, डीसी ने जांच की कही बात

पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने जल जीवन मिशन के नल जल योजना की जानकारी दी. इस पर सदस्यों ने शिकायत किया कि कहीं भी जल-नल योजना सही से काम नहीं कर रहा है. मंत्री ने जल जीवन मिशन की जांच के लिए जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया. इस पर डीसी ने कहा कि हर प्रखंड में जिला एवं प्रखंड समन्वयक की टीम गठित की जायेगी. मौके पर डीएफओ कुलदीप मीणा, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Exit mobile version