पश्चिम बंगाल राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा किया कि संसद में ‘सवाल पूछने के बदले पैसे लेने’ का तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर लगाया गया आरोप उन्हें बदनाम करने की कोशिश है, क्योंकि वह केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार के खिलाफ काफी मुखर हैं. फिरहाद हकीम ने कहा कि नदिया जिले के कृष्णानगर से सांसद मोइत्रा इस मुश्किल स्थिति से निबटने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रकरण उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है.
शहरी विकास और नगर निकाय कार्य मंत्री ने कहा मैं पार्टी प्रवक्ता नहीं हूं, इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि पार्टी क्या सोच रही है. निजी तौर पर मेरा मानना है कि यह उन्हें चुप कराने की कोशिश है. फिरहाद हकीम कोलकाता के मेयर भी हैं. उन्होंने दावा किया कि मोइत्रा भाजपा सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध करती हैं, इसलिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश के तहत ये आरोप लगाये गये हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा के नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि जब भी तृणमूल के नेता मुसीबत में पड़ते हैं, तो पार्टी हमेशा अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करती है. पार्टी अब इस मुद्दे पर बंटी हुई है.
Also Read: WB News : सीएम आवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज,जिलों के पूजा पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी
भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का समर्थन करते हुए दावा किया कि यह भाजपा द्वारा उनके (महुआ) खिलाफ चलाया गया ‘चरित्र हनन’ अभियान है. महुआ मोइत्रा संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के आरोपों का सामना कर रही हैं. दीपांकर भट्टाचार्य ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि महुआ मोइत्रा को नरेंद्र मोदी नीत सरकार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के खिलाफ संसद में अपने जोरदार भाषणों के लिए जाना जाता है. उन्होंने दावा किया कि यह ‘महुआ मोइत्रा के खिलाफ चरित्र हनन अभियान है.’ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई ने आरोप लगाया है कि रियल एस्टेट से लेकर ऊर्जा तक के विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले हीरानंदानी समूह के सीइओ दर्शन हीरानंदानी ने संसद में सवाल पूछने के लिए मोइत्रा को पैसे दिये थे. महुआ मोइत्रा ने उनके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
Also Read: Photos : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों के लिये दुर्गापूजा के दौरान खाने का खास मेन्यू