Loading election data...

WB News : मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मेरा बायां हाथ, पैर हो रहा लकवाग्रस्त’, ‘मैं हो रहा हूं बीमार’

मंत्री की 13 तारीख को अदालत में पेशी होगी. पत्रकारों ने जब सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी द्वारा तलब किये जाने को लेकर पूछा, तब उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा, बल्कि पूछा कि “अभिषेक बनर्जी कौन? हमारे लीडर क्या?

By Shinki Singh | November 10, 2023 1:11 PM

पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने मेडिकल जांच के लिए कमांड हॉस्पिटल जाते समय कहा मेरी शारीरिक स्थिति और भी खराब हो गई है. बाएं हाथ और बाएं पैर में दर्द बढ़ गया, लकवाग्रस्त हो सकते हैं. अदालत के आदेश के अनुसार ईडी को निश्चित अंतराल पर ज्योतिप्रिय को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाना होता है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बालू दा (ज्योतिप्रिय मल्लिक) को सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर ले गए. कार में बैठते समय बालू दा ने कहा, ”मेरा शरीर बहुत खराब है. मेरा बायां हाथ और पैर, दोनों लगभग निष्क्रिय हो गए थे. मैं इलाज के लिए अस्पताल जा रहा हूं. इलाज के बाद लौटूंगा.


मैं आपसे 13 नवंबर को बैंकशाल कोर्ट में मिलूंगा : ज्योतिप्रिय मल्लिक

इसके अलावा मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं आपसे 13 नवंबर को बैंकशाल कोर्ट में मिलूंगा.’ इसके बाद पूर्व खाद्य मंत्री हाथ हिलाकर कार में बैठ गये. वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने एक बार फिर खुद को निर्दोष बताया है. बुधवार को साॅल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय से मल्लिक को कमांड हॉस्पिटल चिकित्सीय जांच के लिए ले जाया गया था. हॉस्पिटल जाने के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि “मैं केवल यह कहना चाहता हूं. मैं निर्दोष हूं. आप यह अच्छी तरह से जान लें. कुछ दिनों में यह साफ हो जायेगा.13 तारीख को अदालत में पेशी होगी. हर चीज क्लीयर हो जायेगा.” पत्रकारों ने जब सांसद अभिषेक बनर्जी को इडी द्वारा तलब किये जाने को लेकर पूछा, तब उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा, बल्कि पूछा कि “अभिषेक बनर्जी कौन? हमारे लीडर क्या?” इतना कहते ही वह कार में बैठ गये. इसके पहले भी मंत्री ने मीडिया के समक्ष खुद को बेगुनाह ही बताया था.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा,’मैं हो रहा हूं बीमार’

Next Article

Exit mobile version