Loading election data...

गढ़वा में आज मंत्री मिथिलेश ठाकुर झारखंड स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन राजकीयकृत प्लस टू गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में मंत्री मिथिलेश ठाकुर भाग लेंगे. मंत्री परिसंपत्तियों का वितरण करने वाले हैं जिसे लेकर प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2023 11:56 AM

गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कार्यक्रम स्थल पर टेंट की व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल, विद्युत, साउंड सिस्टम, बैनर-पोस्टर, बैठने की समुचित व्यवस्था, मीडिया गैलरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, स्वागत गान, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, शिलान्यास व उद्घाटन समेत अन्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. उपायुक्त श्री जमुआर एवं उपविकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने सभी विभागों से उनके स्टॉल संबंधी जानकारी प्राप्त की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कल्याण, समाज कल्याण विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, खेलकूद विभाग, श्रम विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, बैंक, जेएसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा, मत्स्य, भूमि संरक्षण, आपदा प्रबंधन, परिवहन विभाग, एनआरइपी, आरइइओ, भवन निर्माण, रोड कंट्रक्शन विभाग एवं अन्य विभागों के स्टॉल लगाकर आमजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराने एवं शिलान्यास के लिए विभिन्न योजनाओं के शिलापट्ट तैयार करने के संबंध में निर्देश दिये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गान एवं मंच संचालन को लेकर भी उपायुक्त ने जेएसएलपीएस समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. गौरतलब है कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन राजकीयकृत प्लस टू गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में होगा.


उपस्थित लोग :

बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर सहित विभिन्न विभागों के सभी वरीय पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद व नगर पंचायत, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी गढ़वा तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थेे.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए कला-संस्कृति मंत्री, कही ये बात

Next Article

Exit mobile version