कानपुर अग्निकांड: मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की घोषणा, जिंदा जले व्यापारी के परिवार को हर माह देंगे 10 हजार रुपए

कानपुर में एआर टावर की आग में जिंदा जले ज्ञानचंद साहू के परिवार को मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आजीवन 10 हजार रुपए महीने देने का आश्वासन दिया है. दिवंगत की पत्नी को आश्वस्त करते हुए नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि आगजनी की जांच चल रही है और यह प्रक्रिया अपने समय पर पूरी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 1:51 PM

कानपुर अग्निकांड: यूपी के कानपुर में बांस मंडी स्थित एआर टावर की आग में जिंदा जले ज्ञानचंद साहू के परिवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आजीवन 10 हजार रुपए महीने देने का आश्वासन दिया है. उद्योग मंत्री भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के आवास अशोक नगर पहुंचे तो वहां पर दिवंगत की पत्नी दीपा अपने बच्चों राज और अंश को लेकर उनसे मिली. इस दौरान दिवंगत की पत्नी को आश्वस्त करते हुए नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि आगजनी की जांच चल रही है और यह प्रक्रिया अपने समय पर पूरी होगी. आपका दुख भारी है. इससे मैं खुद द्रवित हूं. जब तक मैं जिंदा हूं या आप रहेगी तब तक आप के बैंक खाते में 10 हजार आते रहेंगे. दीपा के बैंक खाते की डिटेल मंत्री के पीए को दी गई है.

कानपुर अग्निकांड मामला

दरअसल गुरुवार की देर रात को बांस मंडी स्थित के एआर टावर में आग लग गई थी.आग का इतना विकराल रूप हो गया कि उसने आसपास के करीब 6 कॉम्प्लेक्स को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से करीब एक हजार दुकानें जलकर राख हो गई हैं. इस दौरान यहां पान की गुमटी लगाने वाला ज्ञानचंद साहू भी आग की लपटों में फंस गया था. जिसमें उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. कपड़ा बाजार में लगी आग पर एनडीआरएफ, सेना व दमकल ने पांच दिन के बाद काबू पाया है. आग लगने से करीब 4 से 5 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

कमेटी में व्यापारी प्रतिनिधि हो शामिल

कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रोशन लाल अरोड़ा ने मंत्री को ज्ञापन दे जांच कमेटी में व्यापारी प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की. मंत्री से पांच-पांच लाख का मुआवजा देने, सभी प्रकार के ऋण माफ करने का नोटिफिकेशन जारी करने, सभी दुकानों के कर्मचारियों को 3-3 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई है.

सीएम से मिला व्यापारी का प्रतिनिधि मंडल

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकांत गर्ग के नेतृत्व में कानपुर के व्यापारियों ने सीएम से मिलकर अग्निकांड की विभीषिका बतायी. व्यापारियों का कहना है कि सीएम ने भरोसा दिलाया है कि किसी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा. वहीं मुआवजा पर विचार किया जाएगा.

Also Read: कानपुर मेट्रो के एनसीएमसी का हुआ लोकार्पण, गो स्मार्ट कार्डधारकों को मिलेगी छूट, ये होगी कार्ड की विशेषताएं
जीएसटी रिटर्न में छह माह की मिले छूट

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने व्यापारियों के कागजों व कंप्यूटर के जल जाने से जीएसटी रिटर्न भेजने में छह माह की छूट दी जाने की सीएम से मांग की है. साथ ही टॉवरों के व्यापार को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, चेयरमैन नटवर गोयल, ज्ञानेश मिश्रा, गुरजिंदर सिंह ने अग्निकांड से पीड़ितों की समस्याएं गिनाईं. व्यापारी नेताओं के मुताबिक सीएम ने कहा है कि पहले दिन ही अग्निकांड को संज्ञान में लिया था. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर गए थे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version